February 9, 2025

Bigg Boss OTT 3 Finale: कब और कहां देखें लाइव, कौन बनेगा विजेता?

0

Bigg Boss OTT 3 Finale (फोटो क्रेडिट: X/@JioCinema)

Bigg Boss OTT 3 Finale: आज ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का ग्रैंड फिनाले है और दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है। इस रोमांचक शो के फिनाले में सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला होगा। दर्शकों के सामने अब भी साफ नहीं हो सका कि इन टॉप-5 में से ट्रॉफी कौन ले जाने वाला है। आइए जानते हैं कि इस फिनाले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

सना मकबूल ने अपनी समझदारी और रणनीति से दर्शकों का दिल जीता है, वहीं नेजी ने अपनी सच्चाई और स्पष्टता से सबको प्रभावित किया है। रणवीर शौरी ने अपनी एक्टिंग और इमोशनल साइड से सभी का ध्यान खींचा है। साई केतन राव की दोस्ती और खेल की भावना को भी दर्शकों ने खूब सराहा है, जबकि कृतिका मलिक की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

लवकेश कटारिया के बाद अरमान मलिक को भी घर से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, कटारिया के चाहने वालों ने इसका सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया था। दूसरी ओर विशाल पाण्डेय को बाहर करने के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। लोगों ने उन्हें वापस लाने की मांग की थी। हालांकि, अब यह सीजन समाप्त होने की कगार पर है।

Jiocinema करेगा Bigg Boss OTT 3 Finale को लाइव स्ट्रीम

फिनाले की खास बात यह है कि इसे JioCinema पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की जीत का लाइव अनुभव ले सकेंगे। पूरा सीजन ही JioCinema पर दिखाया गया है। हालांकि, आपको लाइव स्ट्रीम देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। तो, आज रात का यह ग्रैंड फिनाले बेहद रोमांचक और यादगार होने वाला है। कौन जीतेगा ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी? यह जानने के लिए जुड़िए JioCinema पर और देखिए इस शानदार फिनाले का सीधा प्रसारण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड