February 8, 2025

लवकेश कटारिया के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ “BOYCOTT BIGG BOSS”

0

BOYCOTT BIGG BOSS हुआ ट्रेंड (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/@corrupt_tuber)

BOYCOTT BIGG BOSS: बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) के तीसरे सीजन का फाइनल वीकेंड आ चुका है। इससे पहले ही लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को घर से बाहर कर दिया गया है। कटारिया के चाहने वाले सोशल मीडिया पर बहुत हैं। अब इन्हीं चाहने वालों ने बिग बॉस का सिस्टम हैंग करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार इस शो को बॉटकाट करने की मांग की जा रही है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर क्या बवाल मचा हुआ है।

खुशी बालियान नाम की एक यूजर ने X पर लिखा, “बिग बॉस को लोगों का वोट और सपोर्ट मजाक लगता है। गलत तरीके से कटारिया को बाहर निकाला जो शो को चला रहा इकलौता बंदा था। बिग बॉस देखना बंद करते हैं। BOYCOTT BIGG BOSS।”

BOYCOTT BIGG BOSS हुआ ट्रेंड

योगेश मीना नामक यूजर ने लिखा, “वास्तव में बिग बॉस को आपके वोट की कोई चिंता नहीं है। अब उन्होंने लवकेश कटारिया को बाहर कर दिया है, जो लोगों द्वारा चाहे जाने वाले इकलौते व्यक्ति थे। कृप्या करके बिग बॉस देखना बंद कर दीजिए जिससे हम उन्हें बता सकें कि हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।”

कटारिया ने भी बाहर आने के बाद बयान दिए हैं और कहा है कि उनके साथ गलत हुआ है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि शो केवल और केवल टीआरपी का भूखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड