Brinda रिव्यू: सीरियल मर्डर मिस्ट्री और थ्रिल से भरी सीरीज में दिखा तृषा का जलवा
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-33-1200x675.png)
Brinda वेब सीरीज रिव्यू
एक आदमी का दिमाग खराब करने वाली कौन सी बाते हो सकती हैं ? ये बाते हैं गुस्सा, संतुष्टि और आशावाद। ये होता है दबा हुआ दर्द। इंसान की हंसी में कहीं ना कहीं तकलीफ होती है। अपने अकेलेपन की वजह से अंदर ही अंदर अपनी मुश्किलों को छिपाता रहता है। जब तक कोई मैच्योर नहीं होता तब तक गरीबी, यौन दुराचार, सामाजिक भेदभाव, अपने चाहने वालो को खो देना और ऐसी ही बाते जिन्होंने झेली हैं उन्ही के अंदर ऐसा दबा हुआ दर्द पनपता है। ये सब आपको Brinda नाम की वेब सीरीज में महसूस करने को मिलेगा।
Brinda की क्या है कहानी?
वक्त के साथ तकलीफों को समझ तो पाएंगे, लेकिन अपने तजुर्बे भूल नहीं पाएंगे। दीवारों पर बच्चों द्वारा बेमतलब लकीरें बनाना, कुछ लोग नींद में बोलने लगते है, पैनिक्स, मल्टीपल डिसऑर्डर, ये सब हमको अजीब लगता है, लेकिन इन सबका एक कारण है। ये अपने दर्द को एक अंग की तरह अपने अंदर छिपा देते हैं। किसी भी आदमी की रचनात्मक प्रकृति या विनाशकारी प्रकृति का यही कारण है। जब आपका मन आपको फिजूल के सपनों के पीछे भगाता रहता है तो आप का काम है सपनों में से हकीकत निकालना।
काफी समय बाद एक ढंग की कसी हुई सीरियल मर्डर मिस्ट्री देखने को मिली है। इस वेब सीरीज का नेगेटिव शेड वाला चरित्र दुनिया से सभी धर्म का अनुसरण करने वाले लोगों को मिटा देना चाहता हैं क्योंकि बचपन में इसके मां और बहन को अंधविश्वास की वजह से जिंदा जला दिया जाता है। इसका मानना है कि धर्म और मजहब को मानने वाले जब तक रहेंगे तब तक इस धरती पर अधर्म कायम रहेगा। हिंदू तो इसका आदी हो चुका है ऐसे कॉन्टेंट देखकर, लेकिन एक शुद्ध नास्तिक का सभी धर्मों के प्रति रवैया एक सा रहता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम और ईसाइयों को भी बराबर लपेटा गया है इस वेब सीरीज में। चर्च में आग लगा देना, फादर का दुराचारी चरित्र दिखाना, मौलवियों की संकीर्ण सोच के चलते अपने ही भाई से उसकी प्रेगनेंट बहन और मां की हत्या करवा देना, मुहर्रम मना रही भीड़ के ऊपर फ्लाईओवर गिरवाकर सभी को मरवा देना जैसे कई दृश्य शामिल हैं।
इसमें पहले एपिसोड में ही कातिल दिख जाएगा फिर भी रोमांच और थ्रिल जस का तस बना रहेगा। ट्विस्ट पर ट्विस्ट के साथ बढ़ती ये वेब सीरीज कब क्लाइमेक्स पर पहुंच जाती है पता ही नहीं चलता। इस वेब सीरीज का नाम ‘बृंदा’ इसकी नायिका तृषा के ऊपर है जो एक मंझी हुई पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है। साउथ वाले अपने स्टार्स को इंट्रोड्यूस करवाते हैं अनोखे अंदाज में। इसमें तृषा के लिए ‘क्वीन ऑफ साउथ’ शब्द इस्तेमाल किया गया है जो कही से भी गलत नहीं है। तृषा सिंपल फेस कट के साथ भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। ऐसा इंट्रोडक्शन बॉलीवुड में संभव नहीं।
Brinda के मुख्य किरदारों में कौन है?
Brinda में तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं। पूरी सीरीज उनके ही ईर्द-गिर्द घूमती हुई दिखती है। इसके अलावा इंद्रजीत सुकुमारन भी दिखाई देंगे। सुकुमारन मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। जया प्रकाश, अमानी, रवींद्र विजय और रकेंदु मोली जैसे एक्टर्स भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
कहां देख सकते हैं ये सीरीज?
इस वेब सीरीज को सोनीलिव के ऐप या वेबसाइट पर देखा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है।
हम इसे कितने स्टार देंगे?
वैसे तो हम इसे पांच में से चार स्टार देना चाहते थे, लेकिन यह कई जगह असुर की याद दिलाती है। इसी कारण हमने इसे साढ़े तीन स्टार दिए हैं।
इस सीरीज को क्यों देखें?
लोग अगर सीरियल मर्डर मिस्ट्री और थ्रिल से भरा कॉन्टेंट देखना चाहते हैं तो ये उनके लिए है।