February 11, 2025

Canada vs USA Highlights: मोनांक पटेल की बदौलत अमेरिका की जीत

0

Canada vs USA Live Score

Canada vs USA Highlights: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 के मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को 14 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने मोनांक पटेल (121*) की बदौलत 304/4 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए कनाडा की टीम 290/9 का स्कोर ही बना सकी। इस टूर्नामेंट में यह दोनों टीमों के बीच हो रही पहली भिड़ंत थी।

कुल मिलाकर आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल 15 फरवरी को ही हुई थी। कनाडा फिलहाल काफी अच्छी स्थिति में है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। हालांकि, वे टूर्नामेंट में अपना छठा मैच भी खेल चुके हैं। दूसरी ओर USA इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शिरकत कर रही थी।

Canada vs USA Highlights

नीदरलैंड्स में हो रहे इस मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पावरप्ले में उनका फैसला गलत साबित होता दिखा था। USA ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 58 रन बना लिए थे। हालांकि, 14वें ओवर में कनाडा साझेदारी को तोड़ने में सफल रहा। USA के लिए स्मित पटेल (63) ने एक शानदार पारी खेली और अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। कप्तान मोनांक पटेल ने शयान जहांगीर के साथ मिलकर मैच का पूरा रुख ही पलट दिया।

मोनांक और जहांगीर के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 गेंदों में 143 रनों की साझेदारी हुई थी। मोनांक ने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन अगली 44 गेंदों में उन्होंने 71 रन बना डाले। इस साझेदारी ने मैच का रुख एकदम से पलट दिया क्योंकि एक समय अमेरिका 250 के करीब भी पहुंचती नहीं दिख रही थी। कनाडा ने भी स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी।

कनाडा ने 51 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद देखते ही देखते उनका स्कोर 140/7 हो गया था। यहां से अमेरिका आसान जीत की ओर जाती दिख रही थी। हालांकि, हर्ष ठाकेर (77) और डिलन हेलिगर (56) ने आठवें विकेट के लिए 120 गेंदों में 125 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। बढ़ते रन-रेट के बीच अमेरिका ने जीत अपने नाम कर ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड