पाकिस्तान के खिलाफ चेज के बाद लगा कि हम कुछ भी चेज कर सकते हैं- अफगानी कप्तान
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/10/F9rB2oaagAAg2JQ-1024x1015.jpeg)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है। पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान ने अब श्रीलंका को भी हरा दिया है। इस विश्व कप में यह उनकी कुल तीसरी जीत है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराते हुए उन्होंने अपनी जीत के इस सिलसिले को शुरु किया था। पिछले चार में से तीन मैच जीतने के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की ओर अपने कदम बढ़ाने शुरु कर दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने एक बड़ा बयान दिया है।
शहीदी ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि जब उनकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आराम से लक्ष्य हासिल किया था तो उसके बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अब उन्हें लगता है कि उनकी टीम कोई भी टार्गेट हासिल कर सकती है।
शहीदी ने कहा, अपनी टीम के लिए काफी खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं। तीनों विभाग में हमारा प्रदर्शन जैसा था उससे काफी खुश हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया और भरोसा दिलाया कि हम किसी भी टार्गेट को हासिल कर सकते हैं। हेडकोच काफी सकारात्मक हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने मुझसे केवल एक शब्द कहा था जिससे मेरा माइंडसेट काफी बदल गया है।
अफगानिस्तान को विश्व कप में अपनी पहली जीत 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी, लेकिन इस विश्व कप में वे अब तक तीन बड़ी टीमों को धूल चटा चुके हैं। बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हार मिली है। हालांकि, बाकी बचे तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वे सेमीफाइनल के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं।