Columbus vs Inter Miami Highlights: मेसी की टीम हारी, टूर्नामेंट से हुई बाहर
Columbus vs Inter Miami Highlights: लीग्स कप के राउंड ऑफ 16 मैच में लियोनल मेसी की टीम को हार मिली है। कोलंबस ने इंटर मियामी को 3-2 से हराते हुए क्वार्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेसी इस मैच का हिस्सा नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में इंटर मियामी को हार मिली है और वे अपने खिताब को बचाने के लिए अपनी लड़ाई को जारी नहीं रख पाए। इंटर मियामी ने 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार मिली है।
10वें मिनट में ही ले ली थी इंटर मियामी ने बढ़त
इंटर मियामी ने 10वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। लेफ्ट फ्लैंक से आए शानदार क्रॉस पर मैथियास रोहास ने हेडर के जरिए गोल दागा था। पहले हाफ में और कोई भी गोल नहीं हो सका और मियामी 1-0 से आगे थी। इसके बाद दूसरे हाफ में 62वें मिनट में डिएगो गोमेज ने शानदार गोल करते हुए मियामी की बढ़त को 2-0 कर दिया। कोलंबस की टीम ने 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करनी शुरू कर दी थी।
Columbus vs Inter Miami Highlights
दो मिनट के अंदर ही दो गोल दागते हुए कोलंबस ने स्कोर को बराबर कर लिया था। क्रिस्चियन रमिरेज ने 67वें और डिएगो रोसी ने 69वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद 80वें मिनट में रोसी ने अपना दूसरा गोल भी दाग दिया। इसकी बदौलत कोलंबस पहली बार मैच में बढ़त ले पाया था। 3-2 से आगे होने के बाद कोलंबस ने मियामी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
लियोनल मेसी क्यों नहीं थे मैच का हिस्सा?
इंटर मियामी के स्टार लियोनल मेसी इस मैच का हिस्सा नहीं थे। कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ मैच के दौरान उनके एंकल में चोट लगी थी। वह अब तक उस चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। यही कारण है कि वह इस मैच का हिस्सा नहीं थे।