February 9, 2025

दिनेश कार्तिक की वापसी, राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए करेंगे बल्लेबाजी

0

दिनेश कार्तिक की फिर से होगी मैदान में वापसी

39 वर्षीय पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया था। IPL 2024 खत्म होने के कुछ समय बाद कार्तिक ने अपने संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया था कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। अब कार्तिक दोबारा मैदान में लौट रहे हैं। इस बार वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को SA20 लीग की टीम पार्ल रॉयल्स ने साइन किया है। यह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की टीम है। इससे पहले बीते सोमवार को ही कार्तिक को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। अगले साल जनवरी में लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होगी। इसके साथ ही कार्तिक इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे। इस टीम की कप्तानी अब तक डेविड मिलर करते आए हैं। पार्ल ने पहले सीजन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद अगले सीजन में वे एलिमिनेटर में बाहर हो गए थे।

कई रोल में दिखेंगे कार्तिक

कार्तिक पिछले कुछ सालों से लगातार कमेंट्री कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की और IPL में दमदार प्रदर्शन किया। अच्छी फिटनेस होने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। IPL खत्म होते ही वह दोबारा कमेंट्री शुरू कर चुके हैं। आगामी IPL में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर की भूमिका में दिखेंगे।

हालांकि, इससे पहले वह SA20 लीग में बल्ला घुमाते नजर आएंगे। इन सबके बीच उनकी कमेंट्री तो जारी रहने ही वाली है। कार्तिक खुद स्वीकार कर चुके हैं कि वह 1-2 IPL सीजन आराम से खेल सकते थे। SA20 लीग के ऑफर को उन्होंने शानदार बताते हुए कहा कि यह ऐसा ऑफर था जिसे वह ठुकरा नहीं पाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड