February 10, 2025

दलीप ट्रॉफी 2024: टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, मैच की तारीखें और मैदान

0

दलीप ट्रॉफी शेड्यूल: कब और कहां होंगे मैच

Duleep Trophy Schedule: भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन सितंंबर में दलीप ट्रॉफी के साथ शुरु होगा। इस बार यह टूर्नामेंट अलग फॉर्मेट के साथ खेला जाना है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेले जाने हैं। हालांकि, पहले दो मैचों के लिए वेन्यू में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं फॉर्मेट में हुए बदलाव से लेकर दलीप ट्रॉफी शेड्यूल के बारे में।

दलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट में हुआ बदलाव

BCCI ने इस बार दलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है। अब छह टीमों के ज़ोनल फॉर्मेट और ज़ोनल चयन को हटा दिया गया है। इसकी जगह चार टीमें – इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी – टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इन टीमों का चयन वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता अजित अगरकर कर रहे हैं।

इस बार दलीप ट्रॉफी एक राउंड-रॉबिन लीग फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें कोई नॉकआउट मैच नहीं होगा। तीन राउंड के बाद जो भी टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर रहेगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।

दलीप ट्रॉफी शेड्यूल

दलीप ट्रॉफी शेड्यूल की बात करें तो इस बार चार टीमों के बीच छह मैच होते दिखेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर को होने वाले मैच से होगी तो वहीं इसका आखिरी मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा।

सितंबर 5-8, 2024: इंडिया ए vs इंडिया बी वेन्यू: रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर* (वेन्यू में बदलाव संभव है)

सितंबर 5-8, 2024: इंडिया सी vs इंडिया डी वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर* (वेन्यू में बदलाव संभव है)

सितंबर 12-15, 2024: इंडिया ए vs इंडिया डी वेन्यू: रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

सितंबर 12-15, 2024: इंडिया बी vs इंडिया सी – वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

सितंबर 19-22, 2024: इंडिया ए vs इंडिया सी – वेन्यू: रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

सितंबर 19-22, 2024: इंडिया बी vs इंडिया डी – वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड