‘छल का फल छल’- अचानक विनेश फोगाट को क्यों कोसने लगा ‘फोगाट’ परिवार?
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-76-1200x675.png)
विनेश फोगाट को कोसा जा रहा
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में कोई मेडल नहीं मिला। अधिक वजन के कारण फाइनल से बाहर होने वाली विनेश लगातार तीसरे ओलंपिक से खाली हाथ लौटी हैं। सिल्वर मेडल के लिए उन्होंने जो अपील दायर की थी वह भी खारिज हो गई। जब विनेश फाइनल से बाहर हुई थीं, तो उन्हें पूरे भारत से समर्थन मिला था। उनके परिवार से भी उन्हें खूब सपोर्ट मिला था। हालांकि, अब वही ‘फोगाट परिवार’ विनेश को कोसना शुरू कर चुका है।
विनेश ने बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी किया। इस लेटर के जरिए उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा और साथ ही संकेत दिए कि वह दोबारा मैट पर वापसी कर सकती हैं। इसी बीच गीता फोगाट और उनके पति पवन सिरोहा द्वारा किए गए पोस्ट वायरल हो गए। गीता ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पवन ने सीधे विनेश का नाम लेकर उन्हें कोसा है।
विनेश फोगाट पर साधा गया निशाना
विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे ❤️🙏 https://t.co/BtQai2lcEp
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) August 16, 2024
गीता फोगाट ने ट्विटर पर लिखा, “कर्मों का फल सीधा सा है, छल का फल छल, आज नहीं तो कल।” इस पोस्ट में गीता ने भले ही किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इसे विनेश से जोड़कर देखा जा रहा है।
गीता के पति पवन सिरोहा ने लिखा, “विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे।”
पवन के पोस्ट से साफ पता चलता है कि महावीर फोगाट को तवज्जो नहीं देने के कारण विनेश को कोसा जा रहा है। हालांकि, जब पहलवानों ने दिल्ली में धरना दिया था तब महावीर फोगाट या उनका परिवार इसमें शामिल नहीं हुआ था। धरना में केवल संगीता फोगाट ही शामिल हुई थीं, जो बजरंग पुनिया की पत्नी हैं।