#GoalboldExclusive: इकाना स्टेडियम की पिच में हुए बड़े बदलाव पर क्यूरेटर क्या बोले?
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-2024-08-26T100218.477-1200x675.png)
इकाना स्टेडियम की पिच में हुआ बदलाव
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फिलहाल UPT20 लीग खेली जा रही है। इकाना स्टेडियम पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश का सबसे अहम स्थल बन चुका है। हालांकि, यहां के पिच की हमेशा आलोचना ही होती रही है। इस मैदान पर IPL के दो सीजन खेले जा चुके हैं और पिछले ही साल यहां वनडे विश्व कप के मैच भी आयोजित हुए थे। हालांकि, हर बार पिच के धीमी और कम रन बनने वाली रहने के कारण आलोचना ही हुई।
UPT20 लीग की शुरुआत से पहले अनुभवी पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल ने पिच को लेकर जो बातें कहीं, वो काफी सकारात्मक थीं। संजीव के मुताबिक इस लीग के लिए अच्छी पिच तैयार की गई है, जिस पर रन भी बनेंगे और साथ ही बल्ले और गेंद के बीच अच्छी जंग देखने को मिलेगी।
उदघाटन मैच से पहले संजीव ने कहा, “एक अच्छी पिच तैयार की गई है। जहां तक मेरा मानना है तो 160-170 रन आराम से बनने चाहिए। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि इससे कम ही रन बनें। हमने केवल पूरी कोशिश यही की थी कि एक अच्छी उछाल और गति वाली पिच बनाई जाए और हम इसमें सफल रहे हैं।”
इकाना स्टेडियम की पिच में दिखा बदलाव
UPT20 लीग का पहला मैच देखने के बाद संजीव की बातें शत-प्रतिशत सही होती दिखी हैं। दूसरे सीजन के पहले मैच में जहां पहली पारी में गेंदबाजों का बोलबाला रहा तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने भी दिखाया कि यहां रन बनाए जा सकते हैं। संजीव ने यह भी कहा था कि उन्होंने एक ऐसी पिच बनाई है जिससे कि नए लड़कों को कठिन परिस्थितियों से जूझने का भी अनुभव मिले।
उन्होंने कहा, “हमने ऐसी पिच नहीं बनाई है जिस पर आराम से रन बनें। ये लीग नए लड़कों को प्रमोट करने के लिए कराई जा रही है। अगर उन्हें यहां आराम से रन बनाने का मौका मिलेगा तो आगे जाकर वो मुश्किल में फंस सकते हैं। हालांकि, यहां कठिन परिस्थितियों से गुजरेंगे तो आगे जाकर भी उन्हें फायदा मिलेगा।”