February 10, 2025

हार्दिक पांड्या का विवादों से रहा है पुराना नाता, जानें कुछ बड़ी घटनाएं

0

हार्दिक पांड्या का विवादों से रहा है पुराना नाता

Hardik Pandya Controversies: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। उनके चर्चा में रहने के कारण हमेशा अलग होते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग भी खूब की जाती है। हालांकि, अधिकतर बार उनके विवाद मैदान के बाहर के होते हैं। मैदान पर वह एक अदभुत ऑलराउंडर हैं। इसके बावजूद विवादों में लगातार नाम आने के कारण उनकी खूब आलोचना भी होती है। आइए एक नजर डालते हैं हार्दिक से जुड़े कुछ बड़े विवादों पर।

‘कॉफ़ी विद करण’ पर बुरे फंसे थे हार्दिक पांड्या

जनवरी 2019 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के टॉक शो “कॉफ़ी विद करण” में हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान, हार्दिक पांड्या ने महिलाओं के बारे में कुछ विवादास्पद और अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह लड़कियों को ‘मूव ऑन’ करना सिखाते हैं। इस एपिसोड के प्रसारण के बाद, सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ और उन्हें सेक्सिस्ट और असंवेदनशील कहकर आलोचना की गई।

इस विवाद के कारण, बीसीसीआई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हार्दिक और राहुल दोनों को अस्थायी रूप से भारतीय टीम से निलंबित कर दिया। हालांकि, बाद में दोनों खिलाड़ियों ने सार्वजनिक माफी मांगी और उन्हें टीम में वापस शामिल कर लिया गया।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ लिंक-अप की खबरें

हार्दिक का नाम कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया है। इनमें से सबसे चर्चित मामला उर्वशी रौतेला और एली अवराम के साथ उनके लिंक-अप की खबरें थीं। इन खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं और उनके निजी जीवन को लेकर अटकलें लगाई गईं। हालांकि, हार्दिक ने इन अफवाहों को ज्यादातर समय खारिज किया, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम बार-बार विवादों में घिरा रहा।

नताशा से रिश्ता और फिर तलाक

सर्बियाई मॉडल नताशा स्टैंकोविच के साथ हार्दिक का रिश्ता काफी चर्चित रहा। पहले तो हार्दिक ने लंबे समय तक नताशा को डेट किया और फिर नाव पर उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों बिना शादी के ही माता-पिता बन गए थे। बेटे के पैदा होने के बाद हार्दिक ने साधारण तरीके से शादी की थी। बिना शादी के पिता बनने के कारण उनकी खूब आलोचना भी हुई थी।

इसके बाद हार्दिक ने कुछ समय पहले ही दोबारा नताशा से शादी की थी। हिंदू रीति-रिवाज के साथ ही क्रिस्चियन तरीके से भी शादी हुई थी। खूब धूमधाम से ये सारे कार्यक्रम आयोजित हुए थे। अब अचानक उनके तलाक ने लोगों को चौंका दिया है। नताशा ने खुलकर अब तक कुछ नहीं बोला है, लेकिन वह लगातार ऐसे संकेत दे रही हैं कि हार्दिक ने उन्हें धोखा दिया है।

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या का कप्तानी विवाद

IPL 2024 में हार्दिक दोबारा मुंबई इंडियंस लौटे और उन्हें कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनाया जाना मुंबई के फैंस को पसंद नहीं आया। पूरे सीजन हार्दिक की खूब ट्रोलिंग हुई। वह जिस भी मैदान पर गए, वहीं उन्हें ट्रोल किया गया। हार्दिक ने लगातार खुद को शांत रखा था, लेकिन फैंस का गुस्सा एकदम शांत नहीं हुआ। इस दौरान टीम और अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के चलते भी हार्दिक आलोचना का शिकार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड