टी20आई कप्तान के रूप में हार्दिक से कहीं बेहतर रही है सूर्यकुमार की बल्लेबाजी, जानें आंकड़े
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-62.png)
गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेडकोच बनने के साथ ही टीम में कुछ बड़े बदलाव भी दिखे हैं। टी20 विश्व कप विजेता टीम के उप-कप्तान रहने वाले हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी नहीं मिली है। सूर्यकुमार यादव को अचानक से टीम का कप्तान बना दिया गया है और इस फैसले को कोच के अलावा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी समर्थन दिया है। आइए जानते हैं टी20आई में कप्तान रहते हुए बल्लेबाज के रूप में हार्दिक और सूर्यकुमार में कौन बेहतर रहा है।
टी20आई कप्तान के रूप में हार्दिक और सूर्यकुमार
हार्दिक ने 16 तो वहीं सूर्यकुमार ने सात मैचों में भारत की कप्तानी की है। हार्दिक को 10 में जीत तो वहीं पांच में हार मिली है तो वहीं एक मैच टाई रहा है। दूसरी ओर सूर्यकुमार ने सात में से पांच मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है।
बल्लेबाजी की बात करें तो हार्दिक ने 15 पारियों में लगभग 27 की औसत और 124.36 की स्ट्राइक-रेट से 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 30 का रहा है। इनमें से चार पारियों में वह नाबाद भी रहे हैं। गेंदबाजी में हार्दिक ने 14 पारियों में 7.75 की इकॉनमी से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 16 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी कितनी बेहतरीन रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल सात पारियों में ही हार्दिक से अधिक रन बना दिए हैं। सूर्यकुमार ने लगभग 43 की औसत और लगभग 165 की स्ट्राइक-रेट से 300 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने रन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बनाए हैं। सूर्यकुमार ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में केवल दो मैचों में ही 156 रन बना दिए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा था।