सना मकबूल का इमोशनल बयान, कहा- “अपनी यात्रा में मैंने झेले हैं कई रिजेक्शन”
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-47-1200x675.png)
सना मकबूल ने रिजेक्शन पर की खुलकर बातचीत
Sana Makbul News: टीवी अभिनेत्री और मॉडल सना मकबूल ने अपने करियर में आई कठिनाइयों और रिजेक्शन के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि उनके जीवन में कई बार उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इन असफलताओं को अपनी सकारात्मक सोच से पार कर लिया। हाल ही में सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन का खिताब जीता है।
कई रिजेक्शन झेल चुकी हूं- सना मकबूल
सना के लिए रिजेक्शन कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने कभी भी हार मानने का नाम नहीं लिया। हर बार जब उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा, उन्होंने इसे एक नई सीख के रूप में लिया और खुद को इस बात के लिए प्रेरित किया कि शायद उनकी किस्मत में कुछ बेहतर लिखा है।
सना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा,
मैं हमेशा अपने भगवान से यही कहती हूं कि जो कुछ भी मेरी किस्मत में है, वही मुझे मिले। हमारी इंडस्ट्री में, मेरे पेशे में, बहुत से रिजेक्शन होते हैं। अपनी यात्रा में मैंने कई रिजेक्शन का सामना किया है। अगर मैं एक दिन में 10 ऑडिशन दे रही हूं, तो यह जरूरी नहीं है कि मुझे उनमें से एक भी मिले। हो सकता है कि मुझे सभी 10 ऑडिशन में रिजेक्शन मिले, लेकिन अगर मैं इन सभी असफलताओं को दिल से लगाकर बैठ जाऊं, तो मैं जीवन में आगे नहीं बढ़ पाऊंगी।
आगे बढ़ने के संकल्प ने दिलाई है सना को सफलता
View this post on Instagram
सना के अनुसार, जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच का होना बेहद जरूरी है। “मेरे अंदर वह सकारात्मक रोशनी है, जहां मैं खुद से कहती हूं कि तुम्हारी किस्मत में कुछ बेहतर लिखा है। लेकिन यह भी सच है कि इन रिजेक्शन से बुरा भी लगता है।”
सना का यह दृष्टिकोण न केवल उन्हें मुश्किल समय में संभालता है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का हौसला भी देता है। वह मानती हैं कि असफलताओं को स्वीकार करना और उनसे सीखना ही सफलता की असली कुंजी है।