February 9, 2025

आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को किया निलंबित, इसके क्या मायने हैं?

0
विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम पर एक और मुसीबत आ गई है। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण पूरी बोर्ड को बर्खास्त कर दिया गया था। बोर्ड के सदस्यों को हटाए जाने में वहां की सरकार का हाथ था और इस कारण उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने बताया है कि श्रीलंका ने एक सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही तरीके से नहीं किया है।

आईसीसी ने बयान दिया कि, “एक सदस्य के रूप में श्रीलंका क्रिकेट गंभीर तरीके से अनियमितता कर रही है। ख़ास तौर से अपने काम को स्वतंत्र रूप से करने और यह सुनिश्चित करने कि उसमें सरकार का किसी भी रूप से हस्तक्षेप नहीं हो में वे सफल नहीं रहे हैं।”

आईसीसी ने यह भी बताया है कि इस निलंबन के पीछे क्या शर्त रखी जाएगी इसके बारे में तय समय पर जानकारी दी जाएगी। विश्व कप में श्रीलंका ने नौ में से सात मैच गंवाए थे और उनका अभियान खत्म होते ही अब यह बड़ी खबर सामने आई है।

बोर्ड पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर खराब कामकाज, भ्रष्टाचार और फंड्स का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे। आरोप लगने के बाद ही मंत्री रोशन रणसिंघे ने एक्शन लिया और पूरे बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया। मामले की जांच के लिए एक अंतरिम कमिटी बनाई गई है जिसका चेयरमैन अर्जुन रणतुंगा को बनाया गया है। यह दूसरा मौका है जब किसी फुल मेंबर टीम को आईसीसी द्वारा निलंबित किया गया है।

इससे पहले जुलाई 2019 में जिम्बाब्वे की टीम को भी निलंबित किया गया था। जिम्बाब्वे पर भी निलंबन सरकार के बोर्ड में दखल देने को लेकर ही किया गया था। हालांकि, बाद में उनके ऊपर से बैन हटा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड