हशमतुल्लाह शहीदी: कैच टपकाना पड़ा भारी, इस हार ने दी है काफी निराशा
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/11/Hashmatullah-Shahidi-06-11-23-1024x599.webp)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इतिहास बनाने से चूक गई जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। विश्व कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को काफी दबाव में ला दिया था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का शिकार होने से नहीं बच सके। मैच के बाद टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने अपनी निराशा जाहिर की है। शहीदी ने बताया कि कैच टपकाना उनकी टीम को भारी पड़ गया।
उन्होंने कहा, “बहुत निराश हूँ। क्रिकेट अजब खेल है, हमे तो अभी भी विश्वास नहीं है कि हम हार गए हैं। हम गेम में अच्छी स्थिति में थे, गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी शुरुआत की, लेकिन मिस हुए कैचों ने हमे बहुत नुक़सान पहुँचाया। इसके बाद तो मैक्सवेल रुके ही नहीं, उन्होंने मैदान में हर तरफ़ हर तरह के शॉट्स लगाए। हमारे गेंदबाज़ों ने पूरी कोशिश की लेकिन मैक्सवेल ने कोई चांस नहीं दिया।
मुजीब के कैच ने बदला मैच
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहला 10 ओवरों में ही चार विकेट गंवा दिए थे। एक समय उनका स्कोर 91 के स्कोर पर सात विकेट हो गया था। ऐसे में लग रहा था कि अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत मिलेगी, लेकिन मुजीब उर रहमान ने शॉर्ट थर्डमैन पर मैक्सवेल का आसान सा कैच गिरा दिया। ये कैच टपकाना अफगानिस्तान को काफी भारी पड़ गया क्योंकि इसके बाद उन्हें वापसी का मौका ही नहीं मिला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा करने की होगी कोशिश- शहीदी
शहीदी ने कहा है कि भले ही वह निराश हैं, लेकिन उनकी टीम का आखिरी मैच अभी बचा हुआ है। अफगानी कप्तान को उम्मीद है कि उनकी टीम आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा, “अपनी टीम पर गर्व है लेकिन आज निराश हूँ। हमने ऐसा नतीजा नहीं सोचा था, लेकिन खेल में ऐसा होता है। यही क्रिकेट है। हम दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ज़्यादा अच्छा से खेलने की कोशिश करेंगे। इब्राहिम ज़ादरान को अपने ऊपर गर्व होगा, मुझे भी है कि विश्व कप में शतक लगाने वाले वह पहले अफ़ग़ानी खिलाड़ी है।”