विश्व कप 2023: सेमीफाइनल से पहले क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस?

फोटो क्रेडिट: आईसीसी (X)
15 नवंबर को वानखेड़े, मुंबई में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले सेमीफ़ाइनल से पहले भारतीय दर्शकों को एक जाना पहचाना डर सता रहा है। सोशल मीडिया पर विभिन्न तरीक़े के मीम्स और वीडियो के ज़रिये वो इसे सबके सामने रख रहे हैं। भारतीय फ़ैंस का यह डर जायज़ भी है, और जब मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से हो रहा है तो यह और बढ़ गया है।
विश्व कप 2019 में जब दोनों टीमें मैनचेस्टर में सेमीफ़ाइनल में भिड़ी थीं तो वह मैच भारतीयों के लिये दुःस्वप्न बन गया था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने महज़ 239 रन बनाये थे। भारतीय गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग बहुत शानदार रही थी। बारिश की वजह से खेल उस दिन पूरा नहीं हो सका था, जो रिज़र्व डे पर रिज्यूम हुआ। भारतीय फ़ैन्स को यक़ीन था कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा। और हो भी क्यों नहीं, भारतीय टॉप ऑर्डर उस पूरे प्रतियोगिता में अभी तक बहुत शानदार फॉर्म में था।
ओपनर रोहित शर्मा पांच शतक लगा चुके थे, विराट कोहली 400+ रन बनाकर आ रहे थे। पारी के दूसरे और हेनरी के पहले ओवर में ही रोहित शर्मा विकेट के पीछे पकड़े गये, तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ट ने विराट कोहली को LBW कर दिया। तीसरी ओवर की पहली ही गेंद केएल राहुल भी विकेटकीपर को कैच देकर चलते बने। 5-3 स्कोरकार्ड देखकर लग रहा था कि यह क्रिकेट विश्व कप का ना होकर इंगलिश प्रीमियर लीग के किसी मैच का स्कोरकार्ड है। जडेजा की साहसिक पारी, धोनी का धैर्य, भारत की उम्मीदें सब कुछ मार्टिन गपटिल के उस थ्रो के साथ ही टूट गया था।
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी मीडिया से बातचीत में कहा है कि “सेमीफ़ाइनल के मैच का दबाव तो है ही हमारे ऊपर, यहाँ जीत की गारंटी नहीं दे सकता है कोई। हम अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं बस, और हम वही कर रहे हैं। हम इस मैच के लिए अपनी कोई रणनीति नहीं बदलेंगे।”
आईपीएल में शूट हुआ ट्रेंट बोल्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो “क्रिकेट में फुटबॉल खिला देने की बात कर रहे है।” न्यूज़ीलैंड ख़ेमे से प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल खेलने की तस्वीरें सामने आई है। कुल मिलाकर हमें एक कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलेगा।