ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ डाले वनडे में कई रिकॉर्ड्स, जानें पूरी लिस्ट
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/11/maxi-1-1-1024x683.jpeg)
फोटो क्रेडिट: (X क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। उन्होंने ये पारी स्कोर का पीछा करते हुए ऐसे वक्त में खेली जब ऑस्ट्रेलिया ने केवल 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। आइए जानते हैं मैक्सवेल ने अपनी इस तूफानी पारी में कितने रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े।
वनडे में सफल चेज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मैक्सवेल द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए गए नाबाद 201 रन वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज के मामले में सबसे बड़ी पारी हो गई है। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में दोहरा शतक नहीं लगाया है। शेन वॉटसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मीरपुर में स्कोर का पीछा करते हुए नाबाद 185 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस लिस्ट में है। उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 183 रनों की नाबाद पारी खेली थी जयपुर में।
वनडे में सबसे तेज दोहरे शतक
मैक्सवेल ने अपना दोहरा शतक केवल 128 गेंदों में पूरा किया जो वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक हो गया है। वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन के नाम है। किशन ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ केवल 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। 2015 विश्व कप में क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।
ओपनिंग नहीं करते हुए सबसे बड़ी पारी
मैक्सवेल द्वारा खेली गई ये पारी ओपनिंग नहीं करने वाले किसी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी भी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के चॉर्ल्स कोवेंट्री के नाम था जिन्होंने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 194 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सर विवियन रिचर्ड्स का नाम भी शामिल है जिन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन बनाए थे।
नंबर छह या उससे नीचे पर सबसे बड़ी पारी
छह नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी भी हो गई है। इस पोजीशन पर इससे पहले विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था। कपिल ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।