February 8, 2025

विश्व कप 2023: सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से किससे भिड़ेगा भारत?

0

फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई (X)

विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। तीन सेमीफ़ाइनलिस्ट तय हो चुके हैं और चौथे स्थान के लिये अभी भी तीन टीमें रेस में हैं। अंक तालिका में भारत पहले पायदान पर है, दूसरे पर दक्षिण अफ़्रीका। अफ़ग़ानिस्तान को एक लगभग असंभव रन चेस में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत तय हो चुकी है। वहीं भारत के प्रतिद्वंदी का चयन आने वाले मुक़ाबलों के नतीजों से तय होगा। आइए जानते हैं कि कौन से नतीजों से भारत को किसके ख़िलाफ़ भिड़ना होगा।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

इसके लिए पहले न्यूज़ीलैंड को श्रीलंका को हराना होगा और अगर इंग्लैंड पाकिस्तान से हारती है तो हार के रनों का अंतर 130 से कम रहे। न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों के अपने-अपने मैच जीतने पर अंक बराबर होंगे और फिर फैसला रन-रेट से होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान

यह हाईवोल्टेज मैच तब संभव होगा जब पाकिस्तान पहले इंग्लैंड को हराए, उसके बाद श्रीलंका या तो न्यूज़ीलैंड को हरा दे या फिर मुक़ाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहे, जिसकी संभावना अभी के मौसम के पूर्वानुमान से ज़्यादा लग रही है। अगर न्यूज़ीलैंड के मैच में बारिश हो जाती है और पाकिस्तान अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीत लेता है तो उनकी संभावनाएं काफी अधिक रहेंगी। अगर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया तो पाकिस्तान को अपना मैच कम से कम 130 रनों के अंतर से जीतना होगा।

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान अभी तक इस प्रतियोगिता में उम्मीद से बहुत बेहतर खेली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनकी हार ने समीकरण मुश्किल कर दिए है। अब अफ़ग़ानिस्तान को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ़्रीका को हर हाल में हराना होगा। साथ ही दुआ करनी होगी की श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड को हरा दे और इंग्लैंड भी पाकिस्तान को परास्त कर दे। अफगानिस्तान के साथ ही अगर दूसरी टीमों ने भी अपने मैच जीत लिए तो फिर अफगानिस्तान रन-रेट के कारण बाहर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड