February 8, 2025

क्या इंडिया कर पाएगी कंगारुओं के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी?

0

फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई (X)

विश्व कप 2023 के लीग स्टेज के सारे मैच अब ख़त्म हो चुके हैं। सेमीफ़ाइनल की चारों टीमें अब तय हो चुकी हैं। पहला सेमीफ़ाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े, मुंबई में होगा। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत कोलकाता में होने वाली है। अभी तक भारत का सफ़र बहुत शानदार रहा है और लीग में अपराजेय रहने वाली इकलौती टीम है इंडिया। अगर भारतीय टीम वानखेड़े के बाद फाइनल में अहमदाबाद में विजयी बनती है तो वह एक विश्व कप में लगातार 11 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में लगातार दो बार, 2003 और 2007, विश्व कप में अविजित रहते हुए विश्व विजयी बनी थी। विश्व कप 2003 में भारतीय क्रिकेट के दादा सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने भी लगातार आठ जीत हासिल की थी। लीग स्टेज में अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हारने के बाद भारत लगातार जीतती हुई फाइनल में पहुँची थी। यह अब तक भारत का एक विश्व कप में लगातार सर्वाधिक जीत थी।

विश्व कप 2023 में टूटे पुराने रिकॉर्ड्स

इस विश्व कप में भारत ने लगातार नौ मैच जीते है और अभी तक इकलौती अपराजेय टीम है। अगर भारत विश्व चैंपियन बनती है तो वे कंगारुओं के इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इससे पहले भारत ने विश्वकप 2015 में भी अपने लीग स्टेज के सभी छह मैच जीते थे और सेमीफ़ाइनल में उनका सफ़र ख़त्म हुआ था। भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस बार भारतीय टीम को ज़रूर जीतते देखना चाहते हैं। माना जा रहा है कि भारतीय दिग्गजों विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा का यह आख़िरी विश्व कप होगा और वो इसे जीत के साथ ख़त्म करना चाहेंगे।

अब तक के मैचों में भारत की ओर से वही दबदबा देखने को मिला है जो 2007 तक की कंगारू टीम में देखने को मिलता था। यह टीम बेखौफ होकर खेल रही है और ऐसे में उनके जीतने और विश्व रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड