February 9, 2025

IND vs BAN Women’s Asia Cup 2024: बांग्लादेश को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में भारत

0

फोटो क्रेडिट: (X/@BCCIWomen)

IND vs BAN Highlights: महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेटों से हरा दिया है। इस बड़ी जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम नौवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बांग्लादेश के लिए काफी बुरा निर्णय साबित हुआ क्योंकि उनकी पूरी टीम केवल 80 रन ही बना पाई थी।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा की जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में ही भारत ने 46 रन बनाते हुए बांग्लादेश की वापसी सभी उम्मीदों को खत्म कर दिया था। इससे पहले गेंदबाजी में भी पावरप्ले में ही भारत ने बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया था। पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर 25/3 था। ये तीनों विकेट भारत के लिए रेणुका सिंह ने चटकाए थे।

IND vs BAN Highlights

रेणुका के बाद राधा यादव कहर बनकर बांग्लादेश पर टूटी और उन्होंने अपने चार ओवरो में केवल 14 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। राधा ने पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका और दो विकेट भी अपने नाम किए। बांग्लादेश के लिए उनकी कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। उन्होंने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और कुल 51 गेंदों का सामना किया।

स्कोर का पीछा करते हुए मांधना और शेफ़ाली ने बांग्लादेश को कोई मौके नहीं दिए। हालांकि, टीम का स्कोर 50 पार करने के बाद पहली बार बांग्लादेश को मौका मिला था। मांधना ने फुलटॉस गेंद को सीधे फील्डर के हाथ में मार दिया था, लेकिन नो-बॉल के चलते उन्हें जीवनदान मिला। इसके थोड़ी ही देर बाद शेफ़ाली का भी एक आसान सा कैच टपकाया गया। ये दो मौके यदि बांग्लादेश ने लपके होते तो शायद मैच को थोड़ा खींच सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड