February 9, 2025

IND vs SL: 18 गेंदों में 5 रन नहीं बना पाया भारत, टाई हुआ पहला वनडे

0

IND vs SL पहला वनडे हुआ टाई (फोटो क्रेडिट: X/@BCCI)

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच काफी रोमांचक रहा और यह टाई पर समाप्त हुआ है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 230/8 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवरों में 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टी20 सीरीज का अंतिम मैच भी टाई रहा था, जिसे सुपर ओवर में भारत ने जीता था।

IND vs SL: वेलालागे ने श्रीलंका के लिए खेली शानदार पारी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके कुछ शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। 101 के स्कोर पर ही श्रीलंका के पांच विकेट गिर चुके हैं। हालांकि, मध्यक्रम में दुनिथ वेलालागे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 67 रन बनाए। वेलालागे ने मुश्किल हालात में अपनी टीम को संभाला और एक महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रीलंका के लिए अन्य बल्लेबाजों में पथुम निसांका ने 56 रनों का योगदान दिया।

लगातार लड़खड़ाती रही भारत की पारी

231 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 75 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। रोहित ने 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। विराट कोहली ने 24, श्रेयस अय्यर ने 23, केएल राहुल ने 31 और अक्षर पटेल ने 33 रनों का योगदान दिया। भारत ने अपना छठा विकेट 189 के स्कोर पर गंवाया था।

श्रीलंका के गेंदबाजों में से वेलालागे ने 67 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए। वानिंदु हसरंगा और कप्तान चरिथ असलंका ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए।

मैच का हुआ रोमांचक अंत

आखिरी ओवरों में भारतीय टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 5 रन चाहिए थे और उनके पास 2 विकेट बाकी थे। शिवम दुबे क्रीज पर जमे हुए थे, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को समेट दिया और मैच टाई हो गया। खास बात यह है कि असलंका ने दुबे और अर्शदीप को लगातार गेंदों पर पगबाधा आउट करके मैच को टाई कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड