शेफाली वर्मा शतक से चूकी, भारत ने नेपाल को दिया 179 रनों का लक्ष्य
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/Live-1.png)
फोटो क्रेडिट: (X/@BCCIWomen)
महिला एशिया कप 2024 के मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/3 का बड़ा स्कोर बनाया है। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर खेलती नहीं दिखी और स्मृति मांधना कप्तान के रूप में दिखाई दी हैं। मांधना ने कप्तान बनते ही दयालन हेमलता को ओपनर के रूप में प्रमोशन दिया और उन्होंने इसका पूरा लाभ भी लिया। शेफाली वर्मा (81) ने भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए।
हेमलता और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले 14 ओवरों में 122 रन जोड़े। हेमलता 42 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि, शेफाली ने दूसरे छोर से आक्रमण जारी रखा, लेकिन वह भी शतक बनाने का मौका चूक गई।
शेफाली ने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह टी20आई में उनका 10वां अर्धशतक था। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/1 था, लेकिन 16वें ओवर में शेफाली के आउट होते ही रनों की गति थोड़ी धीमी हो गई थी। 16वें ओवर में शेफाली के विकेट के साथ नेपाल ने केवल चार रन खर्च किए थे। इसके अगले ओवर में भी केवल आठ रन ही आए थे।
हालांकि, 18वें ओवर में जेमिमाह रोड्रिगेज और एस सजना ने मिलकर 11 रन बटोरे थे। 19वें ओवर में सजना पगबाधा आउट हुई और यह फैसला थोड़ा संदिग्ध दिखा था। इस ओवर में भी भारत को नौ रन मिले थे। अंतिम ओवर में रोड्रिगेज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके लगाए और भारत के लिए कुल 15 रन बटोर लिए। इसके साथ ही वह भारत को 178 के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहीं। रोड्रिगेज ने 15 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी खेली।