February 9, 2025

भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पेरिस में लहराया तिरंगा

0

भारतीय हॉकी टीम ने जीता लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह जीत भारतीय हॉकी के लिए बेहद खास है, क्योंकि 52 साल बाद भारतीय टीम ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीता है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों गोल किए, जिससे भारत ने स्पेन के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

यह मैच शुरू से ही रोमांचक रहा, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। खेल के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई, लेकिन भारतीय टीम ने धीरे-धीरे अपना दबदबा बनाना शुरू किया।

हरमनप्रीत सिंह का शानदार प्रदर्शन

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोनों गोल किए। पहला गोल उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दूसरे क्वार्टर में किया, जिसने भारतीय टीम को 1-1 से बराबरी दिलाई। हरमनप्रीत ने तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में फिर से पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। यह गोल निर्णायक साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद स्पेन की टीम वापसी नहीं कर पाई और भारत ने मैच को 2-1 से जीत लिया।

पीआर श्रीजेश का भारतीय हॉकी टीम के लिए आखिरी मुकाबला

इस मैच की एक और महत्वपूर्ण बात यह थी कि यह भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। श्रीजेश ने अपने पूरे करियर में भारतीय हॉकी टीम के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है और इस मैच में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण बचाव किए। उनका प्रदर्शन इस मैच में बेहद शानदार रहा, और उन्होंने कई मौकों पर स्पेन के आक्रमण को विफल किया।

श्रीजेश के इस आखिरी मैच ने भारतीय टीम को एक यादगार जीत दिलाई और उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी गई। उनकी विदाई के मौके पर साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों की आंखें नम हो गईं, क्योंकि उन्होंने भारतीय हॉकी में अपनी जगह अमर कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड