February 10, 2025

Paris Olympics: भारत की महिला और पुरुष तीरंदाजी टीमें अंतिम-8 में पहुंची

0

फोटो क्रेडिट: (X/@India_AllSports)

Archery Ranking Rounds: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक की शुरुआत काफी अच्छी रही है। भारत की महिला और पुरुष दोनों तीरंदाजी टीमें आज रैंकिंग राउंड के लिए मैदान पर थीं। दोनों ही जगहों से भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आई है क्योंकि दोनों ही टीमें अब टूर्नामेंट के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच चुकी हैं। गौरतलब है कि दोनों ही टीमें सीधे क्वालीफाई की हैं। तीरंदाजी के साथ गुरुवार को ओलंपिक का कार्यक्रम शुरू हुआ था।

भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भकत की महिला टीम ने दोपहर में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इन्होंने 1983 प्वाइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। अंकिता ने 666 प्वाइंट्स के साथ 11वां स्थान हासिल किया जो सीजन बेस्ट था। महिलाओं में साउथ कोरिया ने 2046 प्वाइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया था। 

Archery Ranking Rounds पुरुषों में धीरज रहे स्टार

पुरुषों के लिए धीरज बोम्मादेवारा स्टार रहे जिन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया। तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव के साथ मिलकर उन्होंने पुरुष टीम के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। धीरज भारत के सबसे अच्छी रैंकिंग वाले पुरुष तीरंदाज हैं और पिछले एक साल से उनका फॉर्म अदभुत रहा है। विश्व के 12वें नंबर के पुरुष तीरंदाज धीरज ने पिछले एक साल में 10 इंटरनेशनल मेडल अपने नाम किए हैं। पेरिस ओलंपिक के साथ ही उनका खेलों के महाकुंभ में डेब्यू हो रहा है।

महिलाओं के इवेंट में 11वें स्थान पर रहने वाली अंकिता के साथ वह मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। महिला टीम में देश की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी भी हैं, लेकिन अंकिता ने उनसे अच्छी पोजीशन हासिल की है। तीरंदाजी में कुल पांच गोल्ड मेडल दांव पर रहने वाले हैं। तीरंदाजी के लिए एक बड़ा अस्थायी मैदान तैयार किया गया है और इसी में सारे इवेंट होने हैं। हालांकि, इस अस्थायी मैदान में भी कुल 8,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड