February 10, 2025

इरफान पठान: हार्दिक को छूट और ईशान किशन तथा श्रेयस अय्यर को सजा क्यों?

0
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिए गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिए जाने का भारी विरोध किया जा रहा है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी बोर्ड के इस फैसले पर असंतोष जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने बोर्ड द्वारा हार्दिक पंड्या को दी जा रही विशेष छूट का भी विरोध किया है।

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन टैलेंटेड क्रिकेटर्स- इरफान

श्रेयस और ईशान दोनों टैलेंटेड क्रिकेटर्स हैं। उम्मीद करता हूं कि वे दमदार वापसी करेंगे। अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद की क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं तो क्या उन्हें और उनके जैसे दूसरे खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर सफेद गेंद की घरेलू क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए? अगर यह सबके ऊपर लागू नहीं होता है तो भारतीय क्रिकेट अच्छे परिणाम नहीं हासिल कर पाएगा।

क्यों नहीं मिला ईशान और अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट?

ईशान ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर छुट्टी मांगी थी और दौरे के बीच से ही भारत लौट आए थे। इसके बाद वह कौन बनेगा करोड़पति शो का हिस्सा बने थे। इसके अलावा उन्होंने बड़ौदा में हार्दिक के साथ ट्रेनिंग करने का फैसला लिया था। BCCI ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी कि अगर वे रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे तो उनके लिए अन्य टूर्नामेंट्स और भारत के लिए खेलना मुश्किल हो जाएगा। इस चेतावनी के बावजूद ईशान ने झारखंड के लिए कोई भी रणजी मुकाबला नहीं खेला। लंबे अंतराल के बाद वह डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के साथ मैदान पर लौटे हैं।

दूसरी ओर अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बीच में ही बाहर किए जाने के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर-फाइनल मुकाबला नहीं खेला था। संभवतः इसी कारण से बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड