जाह्नवी ने किया मां श्रीदेवी को याद, किसी भी रोल के लिए नहीं करेंगी ये काम
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-18-1200x675.png)
जाह्नवी कपूर ने किया अपनी मां को याद (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी को याद किया है। जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म उलझ सिनेमाघरों में आ चुकी है। शुक्रवार को ही इस फिल्म का पहला शो चलने वाला है। इसके प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने एक मुद्दे पर बात की है। IMDb के एक्सक्लूसिव सैगमेंट का हिस्सा बनते हुए जाह्नवी से एक सवाल पूछा गया था। जाह्नवी से पूछा गया था कि एक चीज ऐसी बताएं जो वह किसी भी शर्त पर नहीं करने वाली हैं।
इस सवाल के जवाब में जाह्नवी ने बताया है कि वह किसी भी रोल के लिए अपने बाल नहीं कटवा सकती हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण अपनी मां की यादों को बताया है। जाह्नवी ने यह भी बताया कि उनकी मां हर चौथे दिन उनके बालों में तेल लगाया करती थीं। बाल कटाने पर उन्हें डांट भी पड़ती थी।
जाह्ववी ने एक पुरानी घटना याद करते हुए बताया,
मुझे याद है कि धड़क के दौरान जब मैंने अपने बाल कटवाए, तो मेरी मां मुझ पर बहुत चिल्लाईं और उन्होंने कहा, ‘तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? किसी भी भूमिका के लिए अपने बाल मत कटवाना।’हर तीसरे या चौथे दिन, वह मेरे बालों में तेल लगाती थीं और मेरे सिर की मालिश करती थीं। वह मेरे बालों पर बहुत गर्व करती थीं। इसलिए, मैं अपने बाल नहीं कटवाऊंगी।
जाह्नवी ने साफ कहा है कि भले ही उनका रोल उनकी जिंदगी बदलने वाला हो, लेकिन वह अपने बालों से समझौता नहीं करने वाली हैं। उन्होंने बताया है कि उलझ में उनके कैरेक्टर के लिए निर्माता सुधांशु सारिया उनके बाल छोटे करवाना चाहते थे। हालांकि, जाह्नवी ने उनके साथ पूरी लड़ाई की और अपने बालों को कटने नहीं दिया। जाह्नवी इस फिल्म में IFS ऑफिसर सुहाना का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।