February 10, 2025

यर्गन क्लॉप मैनेजर के रूप में नहीं करेंगे वापसी, इंग्लैंड और USA से जुड़ रहा था नाम

0

यर्गन क्लॉप लेंगे लंबा ब्रेक (फोटो क्रेडिट: X/@premierleague)

यर्गन क्लॉप ने पिछले सीजन के अंत होते ही लिवरपूल का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद से ही उनके नए क्लब या टीम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, क्लॉप ने अब खुद साफ किया है कि फिलहाल वह फुटबॉल में वापसी नहीं करने वाले हैं। यर्गन क्लॉप ने इंग्लैंड या USA की नेशनल टीम में खाली जगह पर अपने नाम को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि वह दोनों में से किसी भी टीम के साथ फिलहाल काम नहीं करने वाले हैं।

क्लॉप ने जर्मनी में हुए इंटरनेशनल कोच कांग्रेस में कहा,

फिलहाल के लिए कोच के रूप में बस हो गया। मैंने भावना में आकर अपना पद नहीं छोड़ा था, यह एक साधारण फैसला था। मैंने दुनिया के बेस्ट क्लबों को कोच किया है। शायद कुछ महीनों बाद हम इस पर फिर से बात करेंगे। मैं अब भी फुटबॉल में काम करना चाहता हूं और अपने अनुभव से लोगों की मदद करना चाहता हूं। देखते हैं मेरे लिए क्या है।

12 महीने खेल से दूर रह सकते हैं यर्गन क्लॉप

ESPN की रिपोर्ट के अनुसार लिवरपूल छोड़ने के बाद क्लॉप 12 महीनों तक फुटबॉल से दूर रहने का विचार बनाए थे। यह भी कहा जा रहा है कि अब वह कोच के रूप में शायद दोबारा फुटबॉल में वापसी भी नहीं करेंगे। USA और इंग्लैंड के साथ नाम जुड़ रहे होने के बावजूद क्लॉप ने कहा है कि फिलहाल उनके पास ऑफर नहीं है।

वर्तमान समय में नौकरी के रूप में मेरे पास कुछ नहीं है। ना क्लब और ना ही कोई देश। मैं कुछ काम करने जा रहा हूं। मैं केवल इतना ही युवा हूं कि पैडल टेनिस खेलूं या पोते-पोतियों के साथ खेलूं। क्या मैं फिर से कोच बनूंगा? वास्तव में अभी तो मैं इसे नकारूंगा। देखते हैं कि कुछ महीनों बाद चीजें कैसी होंगी, लेकिन वर्तमान समय में कुछ भी नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड