कोलकाता रेप-मर्डर केस: बीजेपी नेता और 2 डॉक्टरों को पुलिस ने जारी किया समन
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-80-1200x675.png)
कोलकाता रेप-मर्डर केस में पुलिस ने भेजा समन
कोलकाता रेप-मर्डर केस: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कार और हत्या का मामला काफी चर्चा में है। इसको लेकर कोलकाता पुलिस भी काफी सक्रिय है और सोशल मीडिया पर काफी सघनता से निगाह बनाए हुए हैं। अब पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों को समन भेजा है। जिन डॉक्टर्स को समन दिया गया है वे डॉ. कुनाल सरकार और डॉ. सुबर्णो गोस्वामी हैं। इन तीनों को आज दोपहर 3 बजे पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है।
कोलकाता रेप-मर्डर केस- डॉ. सुबर्णो गोस्वामी ने क्या दावे किए थे?
डॉ. सुबर्णो गोस्वामी, जो इस मामले में एक प्रमुख व्यक्ति बनकर उभरे, ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में दावा किया कि उन्होंने पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है। उनके अनुसार, इस रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जैसे कि पीड़िता के शरीर में 150 ग्राम वीर्य का पाया जाना, पेल्विक हड्डी का टूटना, और गैंगरेप के स्पष्ट संकेत मिलना। ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए, जिससे मामले को लेकर भारी जनाक्रोश और चिंता पैदा हो गई।
हालांकि, कोलकाता पुलिस ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है और डॉ. गोस्वामी द्वारा फैलाए गए ये दावे पूरी तरह से झूठे हैं। पुलिस के अनुसार, ये अफवाहें आधारहीन और भ्रामक हैं, जिनका उद्देश्य सिर्फ जनता को गुमराह करना है।
भाजपा नेता चटर्जी पर हैं ये आरोप
लॉकेट चटर्जी, जो भाजपा की नेता हैं, पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पीड़िता की तस्वीर और नाम साझा किया, जो कानून के तहत प्रतिबंधित है। इस तरह की जानकारी साझा करने से न केवल पीड़िता की निजता का उल्लंघन होता है, बल्कि यह कानूनी दृष्टि से भी गलत है। इसलिए, पुलिस उनसे इस मुद्दे पर भी पूछताछ कर सकती है।