नेपाली क्रिकेटर ने बाउंड्री पर दिखाया करतब, छक्का बचाकर किया रन आउट, देखें वीडियो
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-design-54.png)
नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज कुशल भुर्तेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ फील्डिंग में एक गजब का कारनामा किया है। नेपाली क्रिकेटर भुर्तेल ने करतब दिखाते हुए गेंद को छक्के के लिए जाने से रोकने के अलावा उसी समय एक रन आउट भी किया। उनकी इस जानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में नीदरलैंड्स को दो झटके लग गए थे। अनुभवी ऑलराउंडर रॉल्फ वेन डर मर्व टीम को जैसे तैसे सम्मानजनक स्कोर तक लेके जा रहे थे तभी आखिरी ओवर लेके आए नेपाल के सुपरस्टार ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी। ओवर का तीसरा बॉल दीपेंद्र के हाथ से छूट गई। स्ट्राइक पर वेन डेर मर्व थे और फुलटोस देखते ही मर्व को सिक्स दिख रहा था।
नेपाली क्रिकेटर भुर्तेल ने किया करतब
Turning a certain six into a wicket.#NEPvNED #NEPT20I pic.twitter.com/JGl7IT07jP
— Bertus de Jong (@BdJcricket) March 2, 2024
बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे भुर्तेल के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। जैसे ही गेंद सीमा पार करने वाली थी, उन्होंने छलांग लगाई और गेंद को वापस मैदान में भेज दिया, जिससे एक निश्चित छक्का बच गया। गिरने के बाद उन्होंने जल्दी से खुद को संभाला, गेंद की तरफ दौड़े और उसे विकेटकीपर के पास फेंक दिया। इस समय तक दोनों बल्लेबाज जो आसान छक्का लग रहा था उसका एक भी रन में तब्दील नहीं हो पाने पर यकीन नहीं कर पा रहे थे।
पहला रन तो उन्होंने बना लिया, लेकिन जब तक दूसरा रन कंप्लीट होता तब तक बॉल विकेटकीपर आसिफ शेख के ग्लव्स में पहुंचा चुकी थी। शेख ने फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां उड़ाकर किंगमा को रन आउट कर दिया, जिससे नीदरलैंड्स की पारी समाप्त हो गई।
नीदरलैंड्स ने नेपाल के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे नेपाल ने 15.2 ओवर चेज कर लिया। इसी जीत के साथ नेपाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई। 4 अंक के साथ नीदरलैंड्स अभी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है।