TU क्रिकेट ग्राउंड में आते ही कुशल भुर्तेल को क्या हो जाता है? जानें उनके अदभुत आंकड़े

फोटो क्रेडिट: क्रिकेट नेपाल
कुशल भुर्तेल, नेपाली क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण नाम के रूप में उभर कर आए हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 टी-20 मैचों में 38.29 की औसत और 128.68 की स्ट्राइक रेट के साथ शानदार 804 रन बनाए हैं। एक सलामी बल्लेबाज के लिए ये आंकड़े ठीक हैं, लेकिन जैसे ही उनको त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड (TU क्रिकेट ग्राउंड) में खेलने का मौका मिलता है, वहां उनके प्रदर्शन में और निखार आ जाता है।
कुशल भुर्तेल ने अबतक TU क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 477 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.36 है। उन्होंने इस मैदान पर 6 अर्धशतक भी बनाए हैं, जिनमें से उनका बेस्ट स्कोर 77 है।
कुशल भुर्तेल का डेब्यू भी इसी मैदान पर नेपाल, नीदरलैंड्स, और मलेशिया के बीच हुए ट्राई-सीरीज में मजबूत नीदरलैंड्स के सामने हुआ था, जहां उन्होंने 45 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर नेपाल को 9 विकेट से जीत दिलाई थी। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन लाजबाब रहा था, उन्होंने ओपनिंग करते हुए 5 मैचों में 69.50 की औसत से 278 रन बनाए, जिनमें से उनका करियर का बेस्ट स्कोर 77 भी था, जो उन्होंने फाइनल में 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था।
इस सीरीज के प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज भी वही बने थे। यह पहला मौका था जब नेपाल ने वर्ल्ड कप खेले हुए किसी टीम को किसी सीरीज के फाइनल में हराया था, और ये कहना गलत नहीं होगा की इस जीत के नायक कुशल भुर्तेल ही थे।
ये आंकड़े बस टी-20 इंटरनेशनल के हैं, उनके लिए ये ग्राउंड खेल के दूसरे फॉर्मेट, जैसे कि वनडे में भी ठीक रहा है, जहाँ उन्होंने नामीबिया के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र सेंचुरी इसी मैदान पर लगाया है। भुर्तेल के TU क्रिकेट ग्राउंड पर अच्छे प्रदर्शन ने नेपाल क्रिकेट को काफी लाभ पहुंचाया है। उनके प्रदर्शन ने नेपाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित करने में बहुत मदद की है।