लक्ष्य सेन बने ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-28-1200x675.png)
लक्ष्य सेन ने बना दिया इतिहास (फोटो क्रेडिट: जियोसिनेमा)
लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर-फाइनल में चाईनीज ताइपे के छू तिएन छेन को हराते हुए लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही वह ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने हैं। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें लक्ष्य ने अपनी असाधारण प्रतिभा और धैर्य का परिचय दिया।
पहला सेट हारने के बाद लक्ष्य सेन की जबरदस्त वापसी
मुकाबले की शुरुआत में लक्ष्य सेन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पहला सेट वह 21-19 से हार गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी काबिलियत और मानसिक ताकत का प्रदर्शन करते हुए अगले दो सेट लगातार जीते। दूसरे सेट में उन्होंने 21-15 से जीत दर्ज की और तीसरे सेट में 21-12 से छू तिएन छेन को मात दी।
मुकाबले की कठिनाइयां
पहले सेट में हार के बावजूद, लक्ष्य ने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा और दूसरे सेट में जोरदार वापसी की। उनका फुटवर्क और शॉट सिलेक्शन बेहतरीन था, जिसने तिएन छेन को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया। दूसरे सेट में लक्ष्य ने तिएन छेन के हर प्रयास का जवाब देते हुए बेहतरीन अंक जुटाए। तीसरे सेट में तो लक्ष्य पूरी तरह से अपने विपक्षी पर हावी रहे। उनकी गति और चतुराई ने चाईनीज ताइपे के खिलाड़ी को परेशान करके रख दिया।
भारत का सपना जिंदा
लक्ष्य सेन की इस शानदार जीत ने ओलंपिक में बैडमिंटन में गोल्ड जीतने का भारत का सपना जिंदा रखा है। पीवी सिंधु के बाहर हो जाने के बाद अब लक्ष्य ही भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। फिलहाल वह मेडल की रेस में बचे हुए इकलौते भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। लक्ष्य का खेल अब तक जैसा रहा है उसे देखते हुए उनसे हर मैच के बाद मेडल की उम्मीद और अधिक बढ़ रही है।