February 8, 2025

लिटन दास का घर जला दिया गया? जानें इस खबर की पूरी सच्चाई

0

लिटन दास का घर जला दिया गया?

बांग्लादेश में फिलहाल हालात बहुत खराब चल रहे हैं। देश में हिंसा चरम पर है और प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक घर को जला दिया गया है और लोग बाहर खड़े होकर उसे देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले लोग दावा कर रहे हैं कि जल रहा घर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का है। आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।

लिटन दास का घर नहीं जलाया गया

जैसे ही ये पोस्ट वायरल होना शुरू हुए, वैसे ही इसका खंडन भी होने लगा। X पर तमाम यूजर्स ने खबरों की स्क्रीनशॉट के साथ इस दावे को नकारा है कि जल रहा घर लिटन का है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस घर को जलाया गया है वह पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मोर्तजा का है। दरअसल मोर्तजा सांसद हैं और वह शेख हसीना की पार्टी से ही जुड़े हुए हैं। लोगों ने उनके नरेल स्थित घर को जला दिया है। फिलहाल मोर्तजा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं लिटन

लिटन हिंदू हैं और वह अपनी पहचान को उजागर करने में हिचकिचाते नहीं हैं। कई बार दुर्गा पूजा को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट करने पर वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुके हैं। अक्सर उन्हें अपना धर्म बदलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा बांग्लादेश में ही उन्हें खूब जमकर ट्रोल किया जाता है। हालांकि, कभी लिटन ने इन सारी चीजों से परेशान होने की बात स्वीकार नहीं की है।

29 साल के लिटन बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और अब तक 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह अब तक बांग्लादेश के लिए करीब 7,000 रन बना चुके हैं जिसमें आठ शतक शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड