लिटन दास ने घर जलाए जाने की खबरों पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-41-1200x675.png)
लिटन दास ने दी घर जलाने की खबरों पर प्रतिक्रिया
बांग्लादेश में लगातार हिंसा हो रही है। इसी बीच एक खबर काफी तेजी से वायरल हुई थी कि बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास का घर जला दिया गया है। हालांकि, इस खबर की सच्चाई कुछ ही समय में सामने आ गई थी। दरअसल लिटन दास का घर नहीं जलाया गया था। हालांकि, लिटन कहां हैं और कैसे हैं यह हर कोई जानना चाहता था। अब लिटन ने खुद अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा बयान जारी किया है। लिटन ने बताया है कि वह और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।
लिटन ने फेसबुक पर लिखा,
प्रिय देशवासियो एक बात सादर प्रणाम सहित सबको बताना चाहता हूं कि हाल ही में विभिन्न मीडिया पर हमारे घर पर हुए हमले की खबर आयी है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। इन अफवाहों को कोई न सुने। मैं और मेरा परिवार अभी तक पूरी तरह सुरक्षित है।
बांग्लादेश हम सबका है- लिटन दास
लिटन ने इसी पोस्ट में आगे कहा कि वह बांग्लादेश को गैर सांप्रदायिक देश मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को सभी धर्म और जाति की परवाह किए बिना आगे बढ़ना चाहिए। लिटन ने लिखा,
जिस तरह से मेरे दिनाजपुर के लोग एक दूसरे की रक्षा करने में लगे हुए थे वह काबिले तारीफ है और मैं आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हम सब साथ रहेंगे और इस देश को हर तरह की हिंसा से दूर रखेंगे। क्योंकि देश हम सबका है।
पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने जाएंगे लिटन
लिटन को आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम में चुना गया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। पहला टेस्ट 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है। फिलहाल टीम के खिलाड़ी मीरपुर में अभ्यास कर रहे हैं। लिटन दास भी इस अभ्यास सत्र का हिस्सा हैं। बीसीबी ने अभ्यास सत्र के फोटो और वीडियो दोनों शेयर किए हैं।