ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अर्जुन से मुंह मोड़ती दिखीं मलाइका, देखें वीडियो
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/पेरिस-ओलंपिक-2024-1-1-1024x614.png)
मलाइका ने अर्जुन की तरफ देखा भी नहीं (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/malaikaaroraofficia)
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को दिल्ली के एक फैशन शो इवेंट में देखा गया। भले ही दोनों एक ही इवेंट में मौजूद थे, लेकिन वे साथ में नहीं थे। दोनों को सबसे आगे वाली लाइन में सीट मिली थी, लेकिन वे एक-दूसरे से काफी दूर बैठे थे। इस इवेंट से दोनों की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अर्जुन से मुंह मोड़ती दिखीं मलाइका
इवेंट में साथ नहीं बैठने के अलावा एक और ऐसी चीज मलाइका ने की जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल अर्जुन को कुछ फैंस ने सेल्फी के लिए घेर रखा था और उसी वक्त मलाइका भी उसी ओर जा रही थीं। मलाइका ने इंतजार नहीं किया और धीरे से अर्जुन के पीछे से आगे निकल गईं। शायद अर्जुन को पता भी नहीं चला होगा कि मलाइका उनके पीछे से निकली हैं। हालांकि, कैमरों ने इस चीज को पकड़ा लिया और अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
मई से उड़ रही है दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें
2017 में अरबाज़ खान से तलाक लेने के बाद मलाइका ने 2018 में अर्जुन को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनकी रोमांटिक फोटो अक्सर वायरल होती रहती थी। दोनों एक-दूसरे को जन्मदिन पर विश किया करते थे, लेकिन शायद इस जोड़ी को किसी की नजर लग गई है। इस साल मई से ही उनके ब्रेकअप की अफवाहें चल रही हैं।
जिस तरह उन्होंने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया था, उसी तरह अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप पर भी कुछ नहीं कहा है। हालांकि, जैसे संकेत दिख रहे हैं उससे पता चलता है कि अब उनका रिश्ता खत्म हो चुका है।