February 8, 2025

संजय लीला भंसाली मेरे जैसे एक्टर्स को अपनी फिल्मों में नहीं लेते- मनोज बाजपेयी

0

मनोज बाजपेयी का बड़ा बयान

मनोज बाजपेयी भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। मनोज की 100वीं रिलीज भैय्या जी के रूप में दर्शकों के सामने आ चुकी है। इसका मतलब है कि वह इस इंडस्ट्री में लंबा समय बिता चुके हैं। मनोज बाजपेयी ने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर लिया है, लेकिन उनके मन में थोड़ा सा मलाल अभी बचा हुआ है। दरअसल वह संजय लीला भंसाली की फिल्म में नहीं आ पाने को लेकर निराश हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि भंसाली उनके जैसे एक्टर्स को अपनी फिल्म में नहीं लेते।

रेडिया नशा से बात करते हुए मनोज ने कहा,

संजय लीला भंसाली ज्यादातर फिल्में वो जो बनाते हैं, मेरे जैसे एक्टर्स की जरूरत नहीं होती है वहां। मुझे क्या खूबसूरत दिखा लेगा वो? भंसाली के पास कुछ होगा नहीं दिखाने के लिए। हालांकि, वह एक अलग तरह के निर्माता हैं। वह एकदम अलग हैं। 

इसके अलावा मनोज ने यह भी कहा कि वह गुलजार और गोविंद निहलानी के साथ भी काम करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह जब इंडस्ट्री में आए तब ये लोग अपने अंतिम पड़ाव पर थे।

भंसाली ने दिया था मनोज बाजपेयी को ऑफर

सुशांत सिन्हा के साथ इंटरव्यू में मनोज ने खुद बताया था कि भंसाली की ओर से उन्हें ऑफर मिल चुका है। भंसाली ने देवदास फिल्म में चुन्नीलाल का रोल मनोज को ऑफर किया था। हालांकि, मनोज ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि वह इस फिल्म में लीड रोल करना चाहते हैं। यह रोल जैकी श्राफ ने निभाया और फिल्म में लीड रोल शाहरुख खान को मिला था।

यह फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई, लेकिन मनोज को यह फिल्म छोड़ने का मलाल नहीं है। थिएटर के दिनों से ही वह देवदास का रोल करने की इच्छा रखते थे। हालांकि, मौका हाथ से निकलना उन्हें अखरा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड