मनोलो मार्केज बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच, गोवा के साथ भी जारी रखेंगे काम
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/GS7LQG9W8AAkkZx-1024x763.jpeg)
फोटो क्रेडिट: (एफसी गोवा मीडिया टीम)
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया है। इंडियन सुपर लीग के क्लब एफसी गोवा के हेडकोच मनोलो मार्केज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मार्केज का गोवा के साथ करार अभी बचा हुआ है तो वह क्लब और राष्ट्रीय टीम दोनों के साथ काम करते दिखेंगे। गोवा के साथ यह उनका आखिरी सीजन होगा और राष्ट्रीय टीम में उन्हें तीन साल का करार दिया गया है।
नई भूमिका के बारे में मनोलो मार्केज ने कहा,
मैं भारत की राष्ट्रीय टीम का हेडकोच बनने को गर्व की बात मानता हूं क्योंकि मैं इस देश को अपना दूसरा घर मानता हूं। भारत और यहां के लोग मेरे हिसाब से काफी जुड़े हुए हैं और जब मैं पहली बार इस देश में आया था तभी से खुद को इसका हिस्सा मानता हूं। मैं अपने लाखों फैंस के लिए खुशियां लाने का भरसक प्रयास करुंगा। मैं एफसी गोवा का आभारी हूं कि इस सीजन में उनका कोच होते हुए उन्होंने मुझे इतनी छूट दी है कि मैं राष्ट्रीय टीम की भी मदद कर पाउं। मैं एआईएफएफ का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया और हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छी चीजें करेंगे।
55 वर्षीय मनोलो मार्केज के पास है भरपूर अनुभव
मार्केज के पास भारतीय फुटबॉल और कुल मिलाकर कोचिंग का भरपूर अनुभव है। जब वह हैदराबाद एफसी के कोच हुआ करते थे तो उस टीम से कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम से बुलावा आया था। 2020 से ही मार्केज भारत में कोचिंग कर रहे हैं और वह अब तक ISL की टीमों के कोच रह चुके हैं। 2020-23 तक उन्होंने हैदराबाद के साथ काम किया था और फिर वह गोवा के साथ जुड़ गए थे।
2021-22 सीजन में उन्होंने हैदराबाद को ISL का चैंपियन बनाया था। गोवा के साथ भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। स्पेन में भी उन्होंने काफी कोचिंग की हुई है।