February 10, 2025

गौतम गंभीर के नाम से चैनल ने पोस्ट की फेक न्यूज? घेरे जाने पर खबर को किया डिलीट

0

फोटो क्रेडिट: गौतम गंभीर (X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक मीडिया चैनल को जमकर निशाने पर लिया है। मीडिया चैनल ने उनको लेकर एक खबर चलाई थी जिस पर गंभीर ने आपत्ति दर्ज की है। गंभीर ने कड़े शब्दों में न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि या तो सबूत दो या मांफी मांगो। जवाब में चैनल ने मांफी मांगने के साथ ही अपनी खबर भी डिलीट कर दी है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।

गंभीर के ट्वीट से सामने आए मामला

गंभीर ने लिखा, “क्या बकवास है, जब मुझे कुछ कहना होता है तो मैं उसे सबके सामने कहता हूं। सभी वेरिफाइड लोगों से ये बात कहना चाहता हूं कि झूठ न फैलाए।”

गंभीर ने यह बात एक न्यूज चैनल के द्वारा चलाई गई खबर पर कहा जिसमे कथित तौर पर उनके दिए एक बयान को दर्ज किया गया था जिसके अनुसार ” विराट को भी ऐसा ही करना चाहिए था, जैसा मैक्सवेल ने किया अफगानिस्तान के खिलाफ”। न्यूज चैनल ने इसे ऐसे विस्तार दिया कि उनके अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने एक सिंगल रन लेने से मना किया था। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और टीम को ऊपर रखना चाहिए था।

आईपीएल में आरसीबी और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के बीच हुए मैच में कोहली और गंभीर आमने सामने हों गए थे। तभी से ये चर्चा का विषय बना हुआ है। गंभीर ने इस मुद्दे पर न्यूज चैनल को सीधे घेरा जिसके बाद चैनल ने माफी मांगते हुए स्टोरी हटा ली है।

चैनल ने X पर माफी मांगते हुए कहा कि ” प्रिय गंभीर हम माफी मांगते है कि हमारे द्वारा हुए इस कृत्य से आपको ठेस पहुंची है, हमारी इस गलती से जो आपको दुख हुआ है उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है। हमारा उद्देश्य कभी ऐसा नहीं रहा है कि हम जानबूझकर झूठ फैलाएं, हम आपका बहुत सम्मान करते हैं और ये आर्टिकल हटा रहे है।”

गौतम गंभीर ने इसके जवाब में कहा कि ” आपके त्वरित कार्यवाही से मैं संतुष्ट हूं। बाकी सब चैनल और वेरिफाइड हैंडल से मेरी गुजारिश है कि और भी बहुत रास्ते है पैसा कमाने के लेकिन किसी के प्रति घृणा आपको ज्यादा आगे नहीं ले जायेगी।”

गंभीर एक बेबाक बयानबाज के रूप में जाने जातें हैं । उनकी बहुत सी बातें हेडलाइन बनती है लेकिन इस तरह की बेबुनियाद और फर्जी अफवाह फैलाने पर रोक लगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड