महबूबा मुफ्ती ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- मुस्लिमों का अधिकार खत्म करने की हो रही कोशिश
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-59.png)
फोटो क्रेडिट: (X/@MehboobaMufti)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकानदारों को अपने नाम की प्लेट लगाने वाले सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। मुफ्ती ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यह सरकार मुस्लिमों, दलितों अन्य वर्ग के लोगों के अधिकारों को खत्म करना चाहती है।
प्रेस वार्ता में महबूबा मुफ्ती ने कहा,
हमारा संविधान सबको बराबर का हक देता है और यह किसी में भी भेदभाव नहीं करता है। बीजेपी संविधान का उल्लंघन कर रही है। राहुल गांधी ने सही कहा था कि यदि वे लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करेंगे तो वे संविधान को बर्बाद कर देंगे। इन लोगों की सीटें 350 से घटकर 240 हो गई हैं, लेकिन फिर भी इन्होंने कुछ सीखा नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने यूपी सरकार के इस फैसले पर जताया विरोध
यूपी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया था कि कावंड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली सभी दुकानों को अपने मालिक के नाम का बोर्ड टांगना होगा। सरकार का कहना है कि दुकानदारों को अपनी असली पहचान सार्वजनिक रखनी चाहिए जिससे कि किसी भी ग्राहक को किसी प्रकार का भ्रम ना हो। सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को जमकर उछाला है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। अखिलेश ने इसे सामाजिक अपराध बताया है और कहा है कि ऐसे फैसलों से सामाजिक भेदभाव बढ़ेगा। उनका मानना है कि इससे दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है। अखिलेश ने साथ ही अदालत से भी इस फैसले पर हस्तक्षेप करने को कहा है। भले ही चारों ओर कड़ा विरोध हो रहा है, लेकिन वर्तमान यूपी सरकार अपने फैसले पर पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही है।