February 10, 2025

माइकल वॉन ने किया मोहम्मद हफीज को ट्रोल, दिलाई विराट कोहली की याद

0

फोटो क्रेडिट: माइकल वॉन (X)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर उन्हें बैंटर करते देखा जाता है। वॉन ने अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को ट्रोल किया है। हफीज विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर एक्सपर्ट के रूप में दिख रहे हैं। इस दौरान अक्सर देखा गया है कि वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की आलोचना करते रहते हैं। इंग्लैंड ने जैसे ही नीदरलैंड्स को हराया वैसे ही हफीज ने X पर बेन स्टोक्स की तारीफ की और इसके बाद ही वॉन ने उन्हें ट्रोल किया।

कैसे हुई शुरुआत?

हफीज ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने इंग्लैंड की डूबती नैया को बचाया है। हफीज ने अपने पोस्ट में एक बात पर जोर दिया कि स्टोक्स ने पारी को एंकर करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर आक्रमण भी किया। हफीज के मुताबिक स्टोक्स की पारी अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए थी। इसके जवाब में वॉन ने लिखा कि स्टोक्स की पारी उतनी ही बेहतरीन थी जितनी विराट की पारी कोलकाता की कठिन पिच पर अच्छे आक्रमण के सामने थी।

ऐसे ट्रोल हुए हफीज

वॉन ने कुछ घंटों के बाद एक फोटो पोस्ट करते हुए हफीज को ट्रोल किया। वॉन ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमें हफीज आउट हो चुके थे और कोहली जश्न मना रहे थे।

वॉन ने लिखा, मुझे ऐसा लगता है कि हफीज तुम्हें कोहली ने क्लीन बोल्ड किया था। क्या यही कारण है कि तुम हमेशा उसके पीछे पड़े रहते हो?

वॉन का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और एक्स यूजर्स लगातार इस पोस्ट के सहारे हफीज के मजे ले रहे हैं। कुछ ही समय में पोस्ट इतना वायरल हो चुका है कि हफीज इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। आपके याद दिला दें कि जब कोहली ने कोलकाता में अपना 49वां वनडे शतक लगाया था तो हफीज ने उन्हें अपने लिए खेलने वाला बल्लेबाज बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड