February 9, 2025

मोहम्मद शमी: वनडे विश्व कप में भारत का ‘ऑल टाइम ग्रेट’ गेंदबाज

0

सौजन्य: मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को उतनी लाइमलाइट नहीं मिलती है जितने के वो हकदार हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के पास जज्बा ऐसा है कि वो हर मुश्किल से टकराकर अपना बेस्ट देते रहते हैं। शमी प्रदर्शन ही ऐसा कर देते हैं कि फिर चाहकर भी आप उनको नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। वर्तमान विश्व कप को ही अगर देखें तो पहले चार मैचों में शमी को मौका नहीं दिया गया था और फिर हार्दिक पंड्या की चोट ने उनके लिए टीम के दरवाजे खोले। अब शमी ने ऐसा प्रदर्शन कर दिया है कि उन्हें टीम से निकालना किसी के बस की बात नहीं है।

अब तक खेले तीन में से दो मैचों में शमी ने पंजा खोला है। श्रीलंका के खिलाफ काफी बाद में गेंदबाजी आने के बावजूद उन्होंने पंजा खोला और दिखाया कि उनकी आग उगलती गेंदों का सामना करना सभी के लिए मुश्किल काम है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पंजा खोला था। शमी ने उस मैच के बाद कहा था कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वो बाहर बैठना भी स्वीकार करेंगे। इससे पता चलता है कि शमी कितने बड़े दिलवाले हैं। विश्व कप में शमी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है और केवल 14 पारियों में ही वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं।

विश्व कप में शमी का कमाल

सौजन्य: मोहम्मद शमी

शमी ने वनडे विश्व कप में केवल 14 पारियों में 45 विकेट हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही वह वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था जिन्होंने 23 पारियों में 44 विकेट लिए हैं। जवागल श्रीनाथ ने भी 34 पारियों में 44 विकेट हासिल किए हैं। केवल 14 पारियों में ही जहीर और श्रीनाथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे ऐसे भी देख सकते हैं किसी खिलाड़ी ने 14 पारियों में आठ-नौ शतक जड़ दिए हों।

वनडे विश्व कप में शमी ने तीसरी बार पंजा खोला है। केवल 14 पारियों में तीन बार फाइव विकेट हॉल लेकर वो संयुक्त रूप से सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। मिचेल स्टार्क ने भी विश्व कप में तीन बार ये कारनामा किया है, लेकिन इसके लिए उन्होंने 24 पारियां ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड