February 9, 2025

मुशीर खान ने लगाया रणजी फाइनल में शतक, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

0

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट/@BCCIdomestic

19 साल 14 दिन की उम्र में मुशीर खान ने अब रणजी फाइनल में शतक बनाने वाले सबसे युवा मुंबई बल्लेबाज के रूप में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अपने 22वें जन्मदिन से एक महीने पहले सचिन तेंदुलकर ने 1994-95 सीज़न के फाइनल में पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। जहां उन्होंने टीम को एक और खिताब दिलाया था। संयोग से आज वानखेड़े में तीसरे दिन के खेल के दौरान तेंदुलकर स्टैंड में उपस्थित भी थे।

नॉकआउट में लगातार अच्छा खेले हैं मुशीर खान

मुशीर खान ने क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक लगाया था, उसके बाद सेमीफाइनल में अर्द्धशतक और अब फाइनल में शतक मारकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। पहली पारी में मुशीर नहीं चले थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इसकी पूरी भरपाई की है। विदर्भ के खिलाफ फाइनल में मुशीर ने बेहद धीमी शुरुआत की थी और पहले 35 रन 40 से भी कम की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने गियर चेंज किए।

अंडर-19 विश्व कप में मचाया था धमाल

खान परिवार पिछले कुछ महीनों से सपनों की उड़ान भर रहा है, जिसमें सरफराज ने अपनी पहली टेस्ट कैप हासिल की है और मुशीर अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुशीर दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 में 60.00 की औसत से 360 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से भी कमाल किया था।

मजबूत स्थिति में मुंबई

विदर्भ के खिलाफ चल रहे फाइनल में मुंबई की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है। पहली पारी में 111 के स्कोर पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी मुंबई को शार्दुल ठाकुर ने तेज 75 रन बनाते हुए बाहर निकाला था। अब दूसरी पारी में मुंबई 400 से अधिक रनों की लीड ले चुकी है। विदर्भ की पहली पारी केवल 105 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड