आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर्स: नेपाल ने मलेशिया को हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/10/F9xMxqDaAAAEs6k-1024x683.jpeg)
फोटो क्रेडिट: नेपाल क्रिकेट
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/10/F9xMxqDaAAAEs6k-scaled.jpeg)
31 अक्टूबर, 2023: नेपाल क्रिकेट टीम ने कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड (TU क्रिकेट ग्राउंड) में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर्स में मलेशिया को 6 विकेट से हराया है। वर्तमान एशिया क्वालीफायर्स में नेपाल की यह दूसरी जीत है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ में होने वर्ल्ड टी20 2024 के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी और मजबूती से पेश की है।
मलेशिया ने बनाए थे 165 रन
मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की थी उससे उनका फैसला सही मालूम हो रहा था। हालांकि, पॉवरप्ले का अंतिम ओवर करने आए अविनाश बोहरा ने छठे ओवर की पांचवी बॉल पर विकेट लेकर नेपाल की वापसी करवाई , तब मलेशिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन था। सैयद अजीज के शानदार 68 रन की बदौलत मलेशिया नौ विकेट के नुकसान पर 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना सकी। नेपाल की तरफ से अविनाश बोहरा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
भुर्तेल की आतिशी शुरुआत, मल्ला का दमदार अंत
165 रनों का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने सिर्फ 5 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी की। भुर्तेल काफी आक्रामक थे, और उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े तो वहीं आसिफ जिम्मेदारियों के साथ एंकर का रोल प्ले कर रहे थे। भुर्तेल 25 गेंद खेलकर 43 के स्कोर पर आउट हुए। पहले विकेट के पतन के बाद मैच के सुपरस्टार कुशल मल्ला क्रीज पर आए थे। अपनी पारी की तीसरी बॉल पर चौका और चौथी बॉल पर छक्का लगाके उन्होंने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी थी।
जब कुशल मल्ला 34 बॉल पर सात छक्के और दो चौके के मदद से 65 के स्कोर पर आउट हुए तब तक गेम मलेशिया के हाथ से बहुत दूर निकल गया था। संदीप जोरा (18 रन) और विवेक यादव (2* रन) ने 6 विकेट और 12 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। मलेशिया के तरफ से स्पिनर मोहमद अमीर ने 3 विकेट झटके। कुशल मल्ला को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1 thought on “आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर्स: नेपाल ने मलेशिया को हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत”