नेपाल सरकार ने क्रिकेट टीम को दी 1.57 करोड़ रुपये की ईनामी राशि
नेपाल क्रिकेट टीम के टी-20 विश्व कप में पहुंचने का जश्न अब दोगुना हो चुका है। दरअसल नेपाल की सरकार ने क्रिकेट टीम को 1.57 करोड़ रूपये की ईनामी राशि का भुगतान किया है। सरकार ने अलग-अलग मौकों पर टीम के लिए ये ईनामी राशि घोषित की थी, लेकिन अब तक इनका भुगतान नहीं हो पाया था। नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य सचिव टंकलाल घिसिंग्ले ने जानकारी दी है कि जिन तीन प्रतियोगिताओं के लिए ईनामी राशि घोषित की गई थी उनका भुगतान कर दिया गया है।
ACC मेंस प्रीमियर कप, ICC मेंस अंडर-19 विश्व कप में क्वालीफाई करने और और ICC विश्व कप लीग-2 जीतने वाली टीमों के लिए ईनाम की घोषणा की गई थी। ईनाम का वितरण होने में लगभग छह महीने से अधिक का समय लगा है, लेकिन अब खिलाड़ियों की खुशी दोगुनी हो गई है।
किस टूर्नामेंट के लिए कितना था ईनाम?
फरवरी 2023 में जब नेपाल ने नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज जीती थी तभी सरकार की ओर से सभी खिलाड़ियों के लिए तीन-तीन लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। मार्च 2023 में अंडर-19 टीम ने एशिया क्वालीफायर के आखिरी मैच में यूएई को हराते हुए अंडर-19 विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी। इस टीम के सभी खिलाड़ियों को सरकार की ओर से तीन-तीन लाख रूपये का ईनाम दिए जाने की बात कही गई थी।
इसके बाद जब मई 2023 में नेपाल ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया तो सरकार ने सभी खिलाड़ियों और हेडकोच मोंटी देसाई को छह-छह लाख रूपये का ईनाम देने का वादा किया था। ACC मेंस प्रीमियर कप में यूएई को हराते हुए नेपाल ने एशिया कप में जगह बनाई थी।
किस टूर्नामेंट के लिए कितना मिला ईनाम?
घिसिंग्ले ने टीम को दी बधाई
नेपाल ने टी-20 विश्व कप के एशिया क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में यूएई को हराया और टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली। 2014 के बाद पहली बार नेपाल टी-20 विश्व कप में खेलती नजर आएगी। घिसिंग्ले ने टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। नेपाल के अलावा ओमान ने भी एशिया से अपनी जगह पक्की कर ली है।