न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के बाद कैमरून ग्रीन का शतक, जानें पहले दिन का हाल
न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 279/9 का स्कोर बनाया है। कैमरून ग्रीन (103*) और जॉश हेजलवुड (0*) क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन कैमरून ग्रीन की दमदार पारी की बदौलत मेहमान टीम ने वापसी कर ली है।
अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगे झटके
स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने 61 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, 31 के स्कोर पर स्मिथ को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद 65 के स्कोर पर ही मार्नस लाबुशेन भी चलते बने। हेनरी ने 88 के कुल योग पर ख्वाजा को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। 89 के स्कोर पर ही ट्रेविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग चुका था। मिचेल मार्श ने भी 39 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, 156 के कुल योग पर उनको भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया गया था।
कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
ऑस्ट्रेलिया एक छोर से लगातार विकेट गंवा रही थी, लेकिन दूसरे छोर से कैमरून ग्रीन डटकर खेल रहे थे। उन्हें पैट कमिंस (16) के साथ साझेदारी करने का मौका मिला। कैमरून ग्रीन अब तक 155 गेंदों का सामना कर चुके हैं और उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके लगाए हैं। अपना 27वां टेस्ट खेल रहे ग्रीन ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है। ग्रीन ने विकेट बचाने के साथ ही आक्रामक शॉट भी लगाए। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी फिलहाल सबसे सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए हैं। विलियम ओरूर्के तथा स्कॉट कुग्लाइन को 2-2 विकेट मिले हैं। रचिन रविंद्र ने भी एक विकेट अपने नाम किया है।
न्यूजीलैंड ने किया दिल जीतने वाला काम
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज नील वैग्नर को न्यूजीलैंड ने राष्ट्रगान के लिए टीम के साथ खड़ा किया था। इसके अलावा वह सब्सीच्यूट फील्डर के तौर पर भी दिखाई दिए। इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।