निकोलस पूरन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्रिस गेल को छोड़ दिया पीछे

निकोलस पूरन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में निकोलस पूरन ने केवल 26 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दो चौके और सात छक्के लगाए। इस पारी के दौरान ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और क्रिस गेल से आगे निकले हैं।
नौ बाउंड्री लगाने के साथ ही अब पूरन टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन के नाम अब इस फॉर्मेट में 283 बाउंड्री हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने 282 बाउंड्री लगाने वाले क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में 158 चौके और 124 छक्के लगाए हैं।
अगर चौके लगाने की बात की जाए तो गेल आज भी नंबर एक पर हैं। ब्रैंडन किंग 149 चौके लगाकर दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं पूरन 144 चौकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, छक्कों के मामले में पूरन ने अच्छी बढ़त ले रखी है। पूरन ने अब तक 139 छक्के लगा दिए हैं। 124 छक्कों के साथ गेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
बाउंड्री के मामले में गेल को पीछे छोड़ने के बाद अब पूरन एक और मामले में उनसे आगे निकल सकते हैं। गेल ने 75 पारियों में टी20 इंटरनेशनल में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। फिलहाल वह वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक अर्धशतक और संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
पूरन 88 पारियों में 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। अर्धशतकों के मामले में वह गेल के एकदम करीब आ चुके हैं। जल्द ही इस मामले में भी वह गेल को पीछे छोड़ सकते हैं। सर्वाधिक रनों के मामले में पहले ही पूरन ने गेल को पीछे छोड़ दिया है। पूरन 2,000 या उससे टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले इकलौते वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हैं।