February 8, 2025

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डूरंड कप में बीएसएफ को 4-0 से दी करारी शिकस्त

0

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत (फोटो क्रेडिट: NEUFC Media)

कोकराझार के साई स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए डूरंड कप के ग्रुप ई के मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएसएफ को 4-0 से मात दी। गुइलेर्मो के दो गोल, जितिन एमएस और अलादीन अजाराई के एक-एक गोल की बदौलत हाईलैंडर्स ने यह शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम के अब दो मैचों में छह अंक हो गए हैं।

शुरुआत से ही आक्रामक रही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

जुआन पेड्रो बेनाली की टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। हमजा रेग्रागुई ने शुरुआत में ही गोल करने का मौका बनाया, लेकिन गोलकीपर ने उसे विफल कर दिया। हालांकि, गुइलेर्मो ने 8वें मिनट में गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को बढ़त दिला दी। लेफ्ट फ्लैंक से शुरू हुए बेहतरीन मूव के बाद जितिन ने गुइलेर्मो को एक शानदार पास दिया, जिसे उन्होंने आसानी से गोल में बदल दिया।

13वें मिनट में बीएसएफ को एक मौका मिला, जब लखविंदर ने दीपेश चौहान के खिलाफ एक-एक की स्थिति बनाई, लेकिन दीपेश ने शानदार प्रतिक्रिया देते हुए उस प्रयास को नाकाम कर दिया। जितिन और पार्थिब लगातार बीएसएफ की डिफेंस लाइन को अपनी अंदरूनी रनों से परेशान करते रहे। दूसरा गोल तब आया जब गुइलेर्मो ने बाइलाइन से एक गेंद कटबैक की, जिसे पार्थिब ने लगभग मिस कर दिया, लेकिन जितिन ने जोरदार शॉट लगाकर गेंद को टॉप कॉर्नर में डाल दिया। यह जितिन का इस डूरंड कप में दूसरा गोल था।

दूसरे हाफ में भी रहा नॉर्थईस्ट का दबदबा

दूसरे हाफ की शुरुआत में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच ने दो बदलाव किए। टीम के नए साइनिंग अलादीन अजाराई को अल्बियाच की जगह लाया गया और फाल्गुनी सिंह को बेकी ओराम की जगह पर मैदान में उतारा गया। अजाराई ने आते ही गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह ऑफसाइड हो गए। हालांकि, जल्द ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने तीसरा गोल कर दिया। फाल्गुनी सिंह ने पार्थिब को एक शानदार पास दिया, जिसे उन्होंने मिड-एयर कंट्रोल करके गुइलेर्मो के लिए एक परफेक्ट क्रॉस बनाया, जिसे गुइलेर्मो ने हेडर के जरिए गोल में बदल दिया।

ऐसा लग रहा था कि मैच 3-0 के स्कोर पर खत्म होगा, लेकिन अंत में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को एक पेनल्टी मिली। अजाराई, जिन्होंने अपने डेब्यू पर गोल करने की कोशिश की थी, ने इस पेनल्टी को कूल तरीके से गोल में बदलते हुए स्कोर 4-0 कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड