February 8, 2025

Olympics 2024: मोरक्को ने विवादित मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

0

फोटो क्रेडिट: (X/@Olympics)

Argentina vs Morocco Olympics Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 में फुटबॉल इवेंट की शुरुआत काफी तनावपूर्ण रही। मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच खेला गया मैच चार घंटे में समाप्त हुआ और इसमें खूब बवाल देखने को मिला। हालांकि, अंत में मोरक्को ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अपने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया। मोरक्को की ओर से हुए दोनों गोल में अचरफ हकीमी शामिल रहे जिन्होंने एक गोल और एक असिस्ट किया।

पहले हाफ के अंतिम मिनट में हकीमी ने एक शानदार पास पर सूफियान रहीमी को सेट किया जिन्होंने शानदार फिनिश ने मोरक्को को 1-0 से आगे कर दिया। 49वें मिनट में रहीमी ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया था। 68वें मिनट में गुइलियानो सिमओने ने गोल करते हुए स्कोर 2-1 किया और अर्जेंटीना के लिए वापसी की उम्मीद जगाई।

दो घंटे तक रुका Argentina vs Morocco मैच

अतिरिक्त समय में अर्जेंटीना के लिए क्रिस्टियन मेडिना ने गोल दागा और ऐसा लगा कि मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त होगा। हालांकि, उसी समय मोरक्को के फैंस मैदान में घुस आए और मैच को रोकना पड़ा। फैंस ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को पटाखों से डराया और उनके ऊपर कुछ फेंका भी। लगभग दो घंटे तक मैच ऐसे ही रुका रहा और फिर दोबारा जब टीमों को बुलाया गया तो रेफरी ने चौकाने वाला फैसला लिया। रेफरी ने मेडिना के गोल को अवैध करार दिया जिससे स्कोर 2-1 ही रहा। इस तरह से मोरक्को ने इस मैच को अपने नाम किया।

इस मैच के परिमाण से अर्जेंटीना के फैंस ही नहीं बल्कि सुपरस्टार लियोनल मेसी भी नाखुश दिखाई दिए। हाल ही में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका चैंपियन बनाने वाले मेसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने स्पैनिश में लिखा ‘Insolito’ जिसका मतलब असामान्य होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड