February 9, 2025

PAK vs BAN: शून्य पर आउट हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

0

बाबर आजम को जमकर किया गया ट्रोल

Babar Azam: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत काफी देरी से हुई क्योंकि बारिश के कारण मैदान सुखाने में काफी समय लग गया। इस बीच पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह खराब हो गया, लेकिन दूसरे सेशन में खेल शुरू हो गया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के तीन विकेट केवल 16 रनों पर ही गिरा दिए थे।

पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर केवल दो गेंद ही खेल सके और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। बाबर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है।

Babar Azam हुए ट्रोल

एक यूजर ने लिखा, “चलिए हमें 2019 वर्ल्ड कप की बाबर आजम की कवर ड्राइव पोस्ट करने दीजिए ताकि आज का हिसाब बराबर हो सके।”

एक यूजर ने थोड़ा काम की बात करते हुए लिखा, “यह पहली बार नहीं है जब लेग साइड से बाबर आजम विकेट के पीछे कैच आउट हुए हैं। उनके खेल में यह समस्या बार-बार आ रही है। इन तकनीकी खामियों पर वह कब ध्यान देंगे और इन्हें दूर करेंगे? इस तरह से आउट होना बार-बार दिख रहा है, जिससे पता चलता है कि वह अपनी कमजोरी को दूर नहीं कर पाए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड