February 10, 2025

Paris Olympic: भारत के लिए आज तीन नॉकआउट मैच, हर हाल में चाहिए जीत

0

India Knockout Match 4 August

India Knockout Match 4 August: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज का दिन भारत के लिए काफी अहम होने वाला है। भारत का आज का शेड्यूल व्यस्त है, लेकिन इनमें तीन मैच सबसे अधिक अहम है। ये तीनों ही मैच नॉकआउट होने वाले हैं। यदि इनमें हार मिली तो फिर उन एथलीट्स का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। बॉक्सिंग और बैडमिंटन में व्यक्तिगत तो वहीं हॉकी में टीम नॉकआउट मैच खेलने उतरने वाली है। सभी के सामने काफी कड़े विपक्षी भी मौजूद होंगे।

हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगा भारत

1:30 pm: भारतीय हॉकी टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में उन्हें केवल बेल्जियम के खिलाफ हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने ओलंपिक में 52 सालों बाद हराया है। क्वार्टर-फाइनल में उनकी भिड़ंत ग्रेट ब्रिटेन से होने वाली है। इसी टीम को हराकर भारत ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

लवलीना पक्का करेंगी मेडल?

3:02 pm: महिलाओं के 75 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर-फाइनल मैच में लवलीना बोरगोहेन का मैच होने वाला है। उनके सामने चीन की ली कियान होंगी जो इस भारवर्ग में दुनिया की टॉप सीड मुक्केबाज हैं। लवलीना दूसरे ओलंपिक मेडल को पक्का करने से बस एक जीत दूर हैं। यदि उन्होंने आज का मैच जीता तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा।

India Knockout Match 4 August: लक्ष्य पर टिकी हैं पूरे देश की उम्मीदें

3:30 pm: लक्ष्य सेन बैडमिंटन में भारत की इकलौती उम्मीद बचे हैं। वह आज सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ उतरने वाले हैं। विक्टर को इस बार गोल्ड जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, लक्ष्य की फॉर्म जैसी है उसमें वह किसी को भी हराने का दम रखते हैं। लक्ष्य ने ग्रुप स्टेज और क्वार्टर-फाइनल में भी कड़े मैच जीते हैं।

यदि लक्ष्य आज का मैच जीते और फाइनल में पहुंचे तो कम से कम सिल्वर पक्का कर लेंगे। हालांकि, हारने के बाद भी उन्हें ब्रॉन्ज मेडल का मैच मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड