February 10, 2025

Paris Olympic: मनु भाकर से एक और मेडल की उम्मीद , जानें 30 जुलाई का पूरा शेड्यूल

0

Paris 2024 India’s Schedule Day 4

Paris 2024 India’s Schedule Day 4: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भी भारत की निगाहें मेडल जीतने पर होगी। चौथे दिन की शुरुआत भी शूटिंग के साथ ही होने वाली है। विमेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी मेडल राउंड में जाने की कोशिश करेंगी। इस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर के पास एक और मेडल जीतने का मौका होगा। वह एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल में हिस्सा लेंगी।

अब तक दो मैच खेलने के बाद अजेय चल रही पुरुष हॉकी टीम भी एक्शन में होगी। भारत के पास हॉकी में क्वार्टर-फाइनल में जाने का अच्छा मौका है। वे आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करके अपनी दावेदारी को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही पुरुष बॉक्सिंग में भारत को मेडल दिलाने के सबसे बड़े दावेदार अमित पंघाल भी अपने अभियान की शुरुआत करते दिखेंगे। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत का शेड्यूल कैसा है।

Paris 2024 India’s Schedule Day 4: शूटिंग

ट्रैप विमेंस क्वालिफिकेशन पहला दिन- (श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी) 12:30 PM

ट्रैप मेंस क्वालिफिकेशन दूसरा दिन (पृथ्वीराज टोंडाइमन) 12:30 PM

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच- (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) 1:00 PM

हॉकी

भारत बनाम आयरलैंड 4:45 PM

आर्चरी

महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड (अंकिता भकत और भजन कौर) 5:14 PM से

पुरुष व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड (धीरज बोम्मादेवारा) 10:46 PM

Paris 2024 India’s Schedule Day 4 बैडमिंटन

मेंस डबल्स (सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) 5:30 PM

विमेंस डबल्स (अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो) 6:20 PM

बॉक्सिंग

पुरुष 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 (अमित पंघाल) 7:00 PM

महिला 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 (जैस्मीन) 9:24 PM

भारत के पास चौथे दिन केवल एक ही मेडल जीतने का मौका होगा। हालांकि, उनके पास कई अन्य खेलों में मेडल के करीब पहुंचने का मौका जरूर होगा। भारत के लिए पहले तीन दिन काफी मिले-जुले रहे हैं। अब भारतीय एथलीट्स को शूटिंग के अलावा अन्य खेलों में भी मेडल की आस जगानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड